“पशुओं का चारा खाने वाले स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते” Bihar के भागलपुर में PM मोदी ने लालू यादव पर साधा निशाना

Aanchal Singh
Bihar

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में किसान सम्मान निधि की आज 19वीं किस्त जारी की साथ ही पीएम मोदी ने बिहार में कई कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहें।किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर की है।

Read More: Mahakumbh 2025: बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar ने संगम में लगाई डुबकी, सासू मां का हाथ थामे दिखीं Katrina Kaif

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर बिहार की जनता को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा और कहा,जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वह स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं।पीएम ने कहा,पहले किसान संकट से घिरा रहता था एनडीए सरकार ने इस स्थिति को बदला है बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं।पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी।

अगर एनडीए सरकार न होती तो क्या होता ?-PM

अगर एनडीए सरकार न होती तो क्या होता ?-PM

पीएम मोदी ने कहा,अगर एनडीए सरकार ना होती तो क्या होता? अगर एनडीए सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती।एनडीए सरकार ना होती तो आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती।पीएम मोदी ने लाल किले से दिए अपने भाषण को लोगों को याद दिलाते हुए कहा,मैंने लाल किले से कहा है विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ हैं ये स्तंभ हैं-गरीब,किसान,महिला और नौजवान।एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।

तिलकामांझी को याद कर मंदराचल धरती को किया प्रणाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा,महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना अपने आप में बड़ा सौभाग्य है।इस धरती में आस्था भी है विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है।ये शहीद तिलकामांझी की धरती है, ये सिल्क सिटी भी है। बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा में इस समय महाशिवरात्रि की भी खूब तैयारियां चल रही हैं। ऐसे पवित्र समय में मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों भेजने का सौभाग्य मिला है।

पूर्व की सरकारों को लिया अपने निशाने पर

पूर्व की सरकारों को लिया अपने निशाने पर

पीएम मोदी ने आगे कहा,बिहार में जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता था, ओले पड़ते थे तब पहले की सरकारें किसानों को उनके हाल पर छोड़ देते थे। 2014 में जब आपने एनडीए को आशीर्वाद दिया तो मैंने कहा, ऐसा नहीं चलेगा।एनडीए सरकार ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ बनाई, इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है।

Read More: Tata Motors Share: शेयर में 38% की गिरावट, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 930 रुपये का टारगेट, यह निवेश का सही समय ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version