PM Modi Bikaner Visit: राजस्थान के बीकानेर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 103 रेलवे स्टेशनों के उद्घाटन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलाना में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान पीएम मोदी का राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई देता हूं।प्रधानमंत्री ने ये संकल्प लिया था पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए अमानवीय हमले का ऐसा जवाब होगा जिसे दुश्मन भूल नहीं पाएगा और प्रधानमंत्री ने ऐसा किया भी है।मुख्यमंत्री ने कहा,पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री ने सिंधु जल समझौते को स्थगित किया।उन्होंने कहा था कि,पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते जो जवाब पाकिस्तान को मिला है उससे देश में ही नहीं दुनिया में भी एक मिसाल बनी है।
राजस्थान में 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

राजस्थान में 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं।करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है।आज दुनिया भी भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर हैरान है। उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व की ओर अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज जैसे निर्माण आपका स्वागत करते हैं, अगर आप पश्चिम भारत आएंगे तो आपको मुंबई में समुद्र के ऊपर बना अटल सेतु दिखेगा। दक्षिण में आपको पम्बन ब्रिज दिखेगा जो देश में अपनी तरह का पहला ब्रिज है।
राजस्थान में किए विकास कार्यों को गिनाया
पीएम मोदी ने कहा,आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं।इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए भी केंद्र सरकार इस साल करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।यह 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है।आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य,जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।
Read more :RBSE 10th 12th result 2025: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 इस दिन होगा जारी…ऐसे करें चेक?
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किया जिक्र

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी न कहा,22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था।वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था।इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि,आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे।आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से,हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं।हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि,पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
Read more :Rajasthan Result 2025:10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम कब जारी होंगे? जानें ताजा अपडेट्स
जो सिंदूर मिटाने निकले थे,उन्हें मिट्टी में मिलाया-PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए।दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि,जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है?पीएम मोदी ने कहा,एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था-‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा’।आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- ‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है।जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं।जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।
आतंकवाद से निपटने के 3 सूत्र तय किए-PM
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा,यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं,यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है।यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है।पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं-1) भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होगी। 2) एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और 3) हम आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे।