‘जिनके मुंह सिले हुए हैं, वे जानबूझकर चुप’ Bangladesh में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर CM योगी ने विपक्ष को घेरा

Aanchal Singh

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में आरक्षण को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता को हिला दिया है. इसके परिणामस्वरूप, बांग्लादेश में स्थिति बेहद खराब हो गई है और अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदू, ईसाई और अन्य समुदायों के खिलाफ हिंसा भड़क उठी है. इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Read More: JP Nadda ने BJP की ‘Tiranga Yatra’ के शुभारंभ पर कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा- ‘राष्ट्रभक्ति दिखाकर समाज को बांट रही’

सीएम योगी ने विपक्ष पर किया कटाक्ष

सीएम योगी ने इस मुद्दे पर अपने भाषण में विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों को बांग्लादेश (Bangladesh) में हो रही हिंसा और हिंदू समुदाय की प्रताड़ना की कोई परवाह नहीं है. उनका आरोप है कि विपक्ष को यह डर है कि अगर वे बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाएंगे तो इसका असर उनके वोट बैंक पर पड़ेगा.

सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बांग्लादेश (Bangladesh) में जो हिंदू बच गए हैं, उनमें से 90 प्रतिशत दलित समुदाय से हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके मुंह सिले हुए हैं, वे जानबूझकर चुप हैं क्योंकि बांग्लादेश के हिंदू उनके लिए वोटर नहीं हैं. सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा और अल्पसंख्यकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाना सभी का दायित्व है.

Read More: RBI बोर्ड की बैठक में शामिल हुई वित्त मंत्री,बैंकों को डिपॉजिट और कर्ज स्कीम पर ध्यान देने पर दिया जोर

सीएम योगी ने की आलोचना..

बांग्लादेश (Bangladesh) हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद के अनुसार, देश के 64 जिलों में से 52 जिलों में हिंदू समुदाय और उनकी संपत्तियों को लक्षित किया गया है. परिषद ने इस हिंसा की गंभीरता को उजागर करते हुए कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति अत्यंत चिंताजनक और भयावह है. वे भविष्य की अनिश्चितता से डरे हुए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की जा रही है. परिषद ने बांग्लादेश (Bangladesh) के प्रमुख मुहम्मद यूनुस से सुरक्षा और संरक्षण की अपील की है.

Read More: Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर प्रीति जिंटा की चिंता…सुरक्षा के लिए उठाई आवाज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version