कांवर यात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ झूमते-नाचते हजारों शिवभक्त…

Shankhdhar Shivi

सूरजपुर संवाददाता- अजय चक्रधारी

सूरजपुर: नव युवा बजरंग सेवा समिति पंचमुखी हनुमान मंदिर द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा में शिवभक्त महिला, पुरुष व युवक-युवतियों ने रेण नदी छठ घाट से कांवड़ में जल भर कर पैदल झूमते नाचते बोल बम और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए ग्राम पर्री पहुंच कर शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा में भगवान शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह जगह श्रद्धालुओं ने कांवड़ यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था कर रखी थी।

रजनीश पांडे द्वारा जलपान कराया गया…

जिसमें श्री परशुराम मंदिर परिसर में पत्रकार राकेश जायसवाल, शिवराज सोनी, राहुल राजवाड़े, बजरंग वाशिंग सेंटर बजरंग राजवाड़े, कृष्णा कुशवाहा,पंडित होटल अशोक चौबे, मनोज कुशवाहा, कुशवाहा होटल शशि कुशवाहा व शिव मंदिर परिसर में रजनीश पांडे द्वारा जलपान कराया गया। कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ियों की भीड़ सुबह पांच बजे से ही सूरजपुर स्थित छठ घाट रेण नदी में जुटने लगी थी। देखते ही देखते हजारों की संख्या में कांवड़ियों की भीड़ पहुंच गई। जहां पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर कांवड़ यात्री जल भरकर छठ घाट से ग्राम पर्री स्थित शिव मंदिर के लिए रवाना हुए। समिति के सदस्यों द्वारा कांवरियों के ऊपर जल छिड़काव किया। नव युवा बजरंग सेवा समिति पंचमुखी हनुमान मंदिर द्वारा कांवर यात्रा के लिए डीजे व्यवस्था की गई थी।

कांवर यात्रा में शामिल सूरजपुर के आसपास से शिवभक्त महिला पुरुष एवं युवक-युवतियों ने हर हर महादेव एवं बोल बम के नारे लगाते हुए डीजे की धुन में झूमते नाचते 06 किलो मीटर पैदल चलकर शिव मंदिर के शिवलिंग पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा छठ घाट से महगवां मेन रोड से होते हुए शाम करीब चार बजे ग्राम पर्री स्थित शिव मंदिर पहुंची।

झांकी में शिव पार्वती रहे आकर्षण का केंद्र…


कांवड़ यात्रा में भगवान शिव व माता पार्वती के साथ जीवंत झांकी और उनकी प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीवंत झांकी के बीच भगवान शिव माता पार्वती की प्रस्तुति भी झांकी कलाकारों द्वारा दी गई। इस दौरान मंदिर परिसर में शिव भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था।

मां बागेश्वरी जागरण में झूम उठे शिवभक्त…

नव युवा बजरंग सेवा समिति पंचमुखी हनुमान मंदिर द्वारा शिव भक्तों के लिए रात्रि से मां बागेश्वरी जागरण मंच संजय सुरीला एवं साथियों द्वारा पूरी रात अपनी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जगराता में शिवभक्त झूम उठे और उन्होंने लुत्फ उठाया। इस आयोजन में मंदिर समिति के सदस्य सक्रिय रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version