Patna Court Bomb Threat: पटना सिविल कोर्ट को आज एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा था कि फोन के जरिए कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मेल के मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है और बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है।
बढ़ती धमकियों से दहशत, अब कोर्ट भी निशाने पर
पिछले कुछ दिनों से देशभर में बम धमकी की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। पहले स्कूल और कॉलेजों को निशाना बनाया जा रहा था और अब न्यायपालिका को भी टारगेट किया जाने लगा है। पटना सिविल कोर्ट को मिली इस धमकी ने न केवल प्रशासन बल्कि आम जनता के बीच भी चिंता बढ़ा दी है।
बिहार में आतंकी गतिविधियों की आशंका, तीन संदिग्धों की तलाश
बिहार में इन दिनों चुनावी हलचल के बीच आतंकी गतिविधियों को लेकर भी अलर्ट जारी है। हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने तीन आतंकियों के बिहार में प्रवेश की सूचना दी थी। इनकी पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तीनों पहले काठमांडू (नेपाल) पहुंचे और फिर पिछले सप्ताह बिहार में दाखिल हुए।
आतंकी इनपुट के बीच धमकी से बढ़ी चिंता
पटना कोर्ट को धमकी मिलने की घटना ऐसे समय पर हुई है जब राज्य पहले से ही हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इन तीन संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें सार्वजनिक की जा चुकी हैं और उन पर इनाम भी घोषित किया गया है। अब कोर्ट को निशाना बनाए जाने से यह अंदेशा और मजबूत हुआ है कि आतंकी तत्व किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली में भी मिले धमकी भरे ईमेल, शिक्षण संस्थान निशाने पर
धमकी की यह लहर केवल बिहार तक सीमित नहीं है। बीते कुछ दिनों में दिल्ली के 20 से ज्यादा कॉलेजों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत कई नामचीन संस्थान शामिल हैं। सभी को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी और राज्य में आतंकी घुसपैठ की आशंका ने सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर परीक्षा लेनी शुरू कर दी है। प्रशासन अलर्ट पर है, जांच जारी है और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। यह घटनाक्रम साफ इशारा कर रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को आने वाले दिनों में और भी अधिक सतर्कता बरतनी होगी।
Read More : Sanjay Raut: PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी ने पकड़ा तूल,’संजय राउत ने बताया BJP की है गहरी साजिश’
