Patna Airport News: राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात एक बम धमकी वाला ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट निदेशक को यह धमकी रात 9:09 बजे उनके आधिकारिक ईमेल आईडी pk_nawas@outlook.com पर प्राप्त हुई। यह मेल रात करीब 9:50 बजे अधिकारियों द्वारा देखा गया, जिसके तुरंत बाद एयरपोर्ट और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई।
Read more : Amazon Prime Day Sale 2025 शुरू, तीन दिन तक स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप पर भारी छूट
आपात बैठक बुलाई गई
धमकी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए रात 10:05 बजे एयरपोर्ट प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बम खतरा आकलन समिति (BTAC) की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी, स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और अन्य संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।बैठक में प्राप्त ईमेल की भाषा और सामग्री का गहन विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान समिति ने रात 11:00 बजे यह निष्कर्ष निकाला कि ईमेल में दी गई धमकी गैर-विशिष्ट है, यानी इसमें कोई ठोस या स्पष्ट जानकारी नहीं है जिससे यह सिद्ध हो सके कि कोई वास्तविक खतरा मौजूद है।
Read more : Wipro Share Price: निवेशकों के लिए अलर्ट! इस स्टॉक में दिखा दम, जानें क्यों है मौका खास
सुरक्षा में नहीं बरती गई कोई ढिलाई
हालांकि धमकी को गैर-विशिष्ट घोषित कर दिया गया, फिर भी सुरक्षा के मामले में कोई जोखिम नहीं लिया गया। एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। यात्रियों की गहन जांच, सामान की स्कैनिंग और परिसर की निगरानी में तेजी लाई गई है।इसके साथ ही एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ और अन्य संबंधित एजेंसियों को सतर्क किया गया है तथा उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more : Axiom-4 Mission: 14 दिन अंतरिक्ष में रहकर किए 7 एक्सपेरिमेंट..जानें अब कब धरती पर लौटेंगे Shubhanshu
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में इस संदर्भ में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन की तकनीकी जांच में जुट गई है। इसके लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी तक पहुंचा जाएगा।
Read more : Amazon Prime Day Sale 2025 शुरू, तीन दिन तक स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप पर भारी छूट
यात्रियों से की गई अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, और सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करें। एयरपोर्ट संचालन सामान्य रूप से जारी है और फिलहाल किसी उड़ान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।