Thudaram OTT Release: सुपरस्टार मोहनलाल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए हमेशा से ही मशहूर रहे हैं। उनकी फिल्मों का नाम आते ही फैंस में जोश भर जाता है। उनकी पिछली फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और मार्च 2025 में रिलीज होते ही सभी का दिल जीत लिया था। उसके बाद मोहनलाल की दूसरी फिल्म ‘थुडारम’ ने भी दर्शकों को बेहद पसंद आई।
‘थुडारम’ की सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता
बताते चले कि, मोहनलाल की ‘थुडारम’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती नजर आई और दर्शकों की खूब तारीफें बटोरीं। एक महीने के भीतर ही फिल्म ने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली, जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच गई।
ओटीटी पर ‘थुडारम’ की रिलीज डेट हुई फाइनल
अब ‘थुडारम’ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म 30 मई 2025 से केवल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
कई भाषाओं में उपलब्ध होगी फिल्म
जियो हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ‘थुडारम’ मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। इस वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों के फैंस अपनी पसंदीदा भाषा में यह फिल्म आराम से देख पाएंगे।
फिल्म के कलाकार और निर्देशक की झलक
‘थुडारम’ का निर्देशन थारुन मूर्ति ने किया है। इस फिल्म में मोहनलाल के साथ शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली और अर्शा चंदिनी बैजू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी और अभिनय दोनों ने इसे दर्शकों के बीच खास बना दिया है।
मोहनलाल की 2025 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल
‘थुडारम’ मोहनलाल की साल 2025 की दूसरी बड़ी हिट फिल्म है, जिसने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले ‘एल 2 एम्पुरान’ ने भी इसी रिकॉर्ड को बनाया था। मोहनलाल की ये फिल्में दर्शाती हैं कि वे लगातार सफल फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
‘थुडारम’ की OTT रिलीज से फैंस को अब घर बैठे ही मोहनलाल की यह बेहतरीन फिल्म देखने का मौका मिलेगा। जियो हॉटस्टार पर 30 मई से उपलब्ध यह फिल्म मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट के साथ दर्शकों को स्क्रीन पर बांधे रखने वाली है। मोहनलाल की एक्टिंग और थारुन मूर्ति की निर्देशन में बनी यह फिल्म 2025 की चर्चित फिल्मों में शुमार हो चुकी है।