Tim Cook gift to Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ऐसा अनोखा तोहफा मिला जिसने उनकी खुशी दोगुनी कर दी. ऐप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्रंप को 24 कैरेट सोने के बेस से बना एक विशेष कांच का तोहफा भेंट किया. यह तोहफा बुधवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया. इस गिफ्ट पर “प्रेसिडेंट डोनाल्ड जे ट्रंप” बड़े अक्षरों में उकेरा गया था, जो इसकी खासियत को और भी बढ़ाता है.
पूर्व मरीन कॉर्पोरल ने तैयार किया ट्रंप के लिए स्पेशल गिफ्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस गिफ्ट को एक ऐसे व्यक्ति ने बनाया है जो पहले अमेरिकी मरीन कॉर्प्स में कार्यरत थे और अब ऐप्पल में कार्यरत हैं. टिम कुक ने राष्ट्रपति ट्रंप को गिफ्ट सौंपते समय कहा, “यह बॉक्स कैलिफोर्निया में तैयार किया गया है और इसका ग्लास ‘लाइन ऑफ द लाइन’ है. इसे खासतौर पर राष्ट्रपति ट्रंप के लिए डिजाइन किया गया है. इसका बेस यूटाह से आया है और यह 24 कैरेट गोल्ड का बना है।” इस व्यक्तिगत और विशिष्ट गिफ्ट ने ट्रंप को भी चौंका दिया.
100 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा Apple
इस भेंट के तुरंत बाद टिम कुक ने एक बड़े ऐलान से सबको चौंका दिया. उन्होंने घोषणा की कि एप्पल अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अतिरिक्त 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा. यह निवेश अमेरिका में उत्पादन को और मज़बूती देगा और नई नौकरियों के अवसर भी पैदा करेगा। टिम कुक ने कहा कि एप्पल अमेरिका में बने उपकरणों और संसाधनों पर ही ध्यान केंद्रित करेगा.
अब सिर्फ अमेरिका में बने दुर्लभ-पृथ्वी चुंबकों का ही होगा उपयोग
टिम कुक ने यह भी बताया कि एप्पल अब अपने डिवाइसेज के लिए केवल अमेरिका में बने दुर्लभ-पृथ्वी मैग्नेट का ही इस्तेमाल करेगा. इन चुंबकों का निर्माण एमपी मटेरियल्स नामक कंपनी द्वारा किया जाएगा, जो अमेरिका की एकमात्र पूर्णतः एकीकृत दुर्लभ-पृथ्वी उत्पादक कंपनी है। यह निर्णय अमेरिका की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
राष्ट्रपति ट्रंप को मिले इस खास गिफ्ट ने भले ही सुर्खियां बटोरी हों, लेकिन टिम कुक की अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर की गई घोषणाएं देश की आर्थिक और औद्योगिक दृष्टि से कहीं अधिक महत्वपूर्ण साबित होंगी। ऐप्पल की यह पहल न केवल अमेरिका में निर्माण को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि घरेलू संसाधनों के उपयोग को भी बढ़ावा देगी.
Read More: PM Modi Trump Tariff: PM मोदी का बड़ा बयान, किसानों के लिए चुकाऊंगा कोई भी कीमत!
