Tiranga Yatra:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहरवासियों ने देश की सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली।तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा

बातचीत में लखनऊ के नागरिकों ने कहा कि,यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई है,जिसने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पूरे देश को गौरवांवित किया है।एक स्थानीय नागरिक ने कहा,हम यह दिखाना चाहते हैं कि भारत एक सशक्त राष्ट्र है। हमें अपनी सेना, सरकार और देश पर गर्व है। यह तिरंगा यात्रा हमारे उसी गर्व और सम्मान का प्रतीक है।
सीएम योगी ने किया यात्रा का नेतृत्व
लखनऊ में निकली यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ सेना के प्रति सम्मान का प्रदर्शन थी, बल्कि देशवासियों की एकजुटता और राष्ट्रप्रेम की भावना का भी प्रतीक बनी।भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा का नेतृत्व किया इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत सरकार के तमाम नेता भी मौजूद रहें।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी और सेना का किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सेना के पराक्रमी जवानों,पूर्व सैनिकों और नौजवानों का आभार प्रकट किया।सीएम योगी ने कहा,यह नया भारत है अगर किसी ने भारत की ओर उंगली उठाने की कोशिश की,हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा के विरुद्ध सम्मान में सेंध लगाने की कोशिश की तो उसके जनाजे में रोने वाला कोई नहीं मिलेगा।सीएम योगी ने कहा,पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में वीभत्स व बर्बर घटना को अंजाम दिया था,जिसकी निंदा देश-दुनिया ने की थी लेकिन आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान व उसके आका मौन रहे।भारत के आन-मान-शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने सारे प्रमाण दिए,उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया।
दुनिया ने माना सेना के शौर्य का लोहा-सीएम

ऑपरेशन सिंदूर के तहत की कार्रवाई में सीएम योगी ने सेना के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा,पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सेना ने बहादुरी दिखाई देश समेत दुनिया ने भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य का लोहा माना।पाकिस्तान की हिमाकत का थल, वायु व नौसेना के बहादुर जवानों ने मजबूती से जवाब दिया और दुनिया को भी संदेश दिया कि,हम छेड़ेंगे नहीं लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं।

