The Bengal Files : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बहाने समाज में भड़काऊ संदेश फैलाने की कोशिश की जा रही है और अगर राज्य के थिएटर मालिक इसे दिखाने से इनकार करते हैं, तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है, न कि कोई राजनीतिक दबाव।
‘फिल्म के नाम पर भड़काऊ एजेंडा, कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं’
घोष ने कहा, “अगर विवेक जी सोचते हैं कि बंगाल में किसी को कुछ नहीं पता कि फिल्म के नाम पर कौन क्या भड़काऊ चीज बना रहा है, तो वे गलत हैं। यदि सिनेमा हॉल मालिक खुद यह तय करते हैं कि वे इस तरह की भड़काऊ सामग्री को अपने थिएटर में नहीं दिखाएंगे, तो यह उनका निर्णय है। इसमें किसी प्रकार की राजनीतिक दखल नहीं है।”
‘गुजरात और मणिपुर जैसे मुद्दों पर विवेक की चुप्पी पर सवाल’
घोष ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्मों की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “जब गोधरा कांड हुआ तब विवेक जी की अंतरात्मा कहां थी? उस वक्त ‘गुजरात फाइल्स’ क्यों नहीं बनाई गई? जब मणिपुर जल रहा था, तब ‘मणिपुर फाइल्स’ क्यों नहीं बनी? क्या वहां पीड़ितों की पीड़ा कम थी?”
‘सेलेक्टिव अंतरात्मा से नहीं चलेगा एजेंडा’
टीएमसी नेता ने विवेक अग्निहोत्री पर “सेलेक्टिव अंतरात्मा” का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका उद्देश्य सच्चाई दिखाना नहीं, बल्कि एक खास राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “अब लोग समझ चुके हैं कि विवेक जी कब और कैसे अपनी अंतरात्मा का इस्तेमाल करते हैं। यह जनता को गुमराह करने की कोशिश है।”
‘सिनेमा को समाज को जोड़ने का माध्यम बनाएं, तोड़ने का नहीं’
कुणाल घोष ने अंत में कहा कि फिल्मों का इस्तेमाल समाज को जोड़ने और जागरूकता फैलाने के लिए होना चाहिए, न कि समाज में नफरत और भ्रम फैलाने के लिए। उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से आग्रह किया कि वह अपने काम में संतुलन और निष्पक्षता रखें ताकि उनकी फिल्में केवल एक पक्षीय नजरिया न पेश करें।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर बढ़ता विवाद
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ी हुई है, वहीं टीएमसी का दावा है कि इसे न दिखाने का निर्णय थिएटर मालिकों का है, न कि किसी पार्टी का। अब सबकी नजर इस बात पर है कि अग्निहोत्री इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या यह विवाद और गहराता है या नहीं।
Read More : Vaishno Devi Yatra Suspended: वैष्णो देवी यात्रा 9वें दिन भी ठप, भूस्खलन से रास्ते बंद, श्रद्धालु परेशान

