TMC नेता के बिगड़े बोल,पीएम मोदी की जाति को लेकर दिया बड़ा बयान

Aanchal Singh

TMC Leader On Pm Modi: देश में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है. हर एक राजनीतिक दल अपनी तैयरियां करने में लगा हुआ है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे नेताओं के बीच विवाद बढ़ते जा रहे है. आगामी चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अमर्यादित बयानों को लेकर सख्त हिदायत भी दी है, लेकिन फिर भी नेताओं पर इसका असर बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है.

read more: दो हफ्ते में सात मौतों से गांव में खौफ का मंजर,दहशत के साये में ग्रामीण जीने को मजबूर

TMC नेता ने PM मोदी की जाति पर दिया विवादित बयान

चुनाव आयोग के अमर्यादित बयानों को लेकर सख्त हिदायत देने के बावजूद भी नेता अपनी मनमानी करते हुए दिखाई दे रहे है. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता पीयूष पांडा इसका ताजा उदाहरण है, जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर बेहद विवादित दिया है. पीयूष पांडा का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित रूप से कहते सुने जा रहे हैं, ‘एक तेली का बेटा राम मंदिर का उद्घाटन और पूजा कैसे कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी ने अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन कर के ईशनिंदा की है. ऐसा मैं नहीं बल्कि शंकराचार्यों ने कहा है. मोदी बहुत अहंकारी हैं. वह तेली समुदाय से हैं और वह मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि ब्राह्मणों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है.’

सुवेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की

अब भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेता पांडा का यह वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोज से पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही टीएमसी नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर जी से आग्रह करना चाहूंगा कि कृपया ओबीसी समाज पर हमले का संज्ञान लें. चुनाव आयोग को आचार संहिता के इस घोर उल्लंघन को लेकर इस नेता को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से प्रतिबंधित करना चाहिए.’

क्या बोले बीजेपी नेता शिशिर बाजोरिया?

इसी कड़ी में आगे बीजेपी नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा है कि वह चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के गले नहीं उतर रहा है कि गरीब घर का लड़का पीएम कैसे बन गया. हम चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेंगे.’

read more: नए वित्त वर्ष 2024-25 का आगाज,LPG के दाम में कटौती,देश में लागू कई बड़े बदलाव..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version