TMC Bengal Strategy: बंगाल में SIR पर TMC की सख्त रणनीति, अभिषेक बनर्जी ने पार्टी पदाधिकारियों को दिए निर्देश

पश्चिम बंगाल में SIR मामले को लेकर TMC ने कड़ी रणनीति बनाई है। पार्टी अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने सभी पदाधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उनका उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत बनाना और SIR मुद्दे पर विपक्ष के दावों को चुनौती देना बताया जा रहा है।

Chandan Das
TMC

TMC Bengal Strategy: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सख्त रणनीति अपनाई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य भर के करीब 18,000 पार्टी पदाधिकारियों को वर्चुअल बंद कमरे की बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी तरह सतर्क रहें और बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) पर निरंतर नजर रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी BLO को ‘एक मिनट के लिए भी अकेला’ नहीं छोड़ना चाहिए।

बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी SIR प्रक्रिया का इस्तेमाल आगामी चुनावों में धांधली करने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी का मकसद असली मतदाता पहचानना होता, तो यह अभियान केवल बंगाल में क्यों?” उन्होंने इसे ‘साइलेंट इनविजिबल रिगिंग’ (SIR) करार दिया और कहा कि पार्टी कानूनी और राजनीतिक दोनों माध्यमों से इसे बेनकाब करेगी।

फॉर्म जमा करने और BLA-2 की तैनाती

अभिषेक बनर्जी ने हर जिले के बूथ लेवल एजेंट (BLA-1) को BLA-2 नियुक्त करने का निर्देश दिया, जो BLO के साथ घर-घर सत्यापन में ‘छाया साथी’ की तरह रहेंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी का नाम गलत तरीके से न काटा जाए। उन्होंने कहा कि सभी फॉर्म 3 नवंबर तक जमा किए जाएं। उन्होंने इस चरण को पार्टी के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ बताया और चेतावनी दी कि अगर एक भी पात्र मतदाता का नाम कट गया तो एक लाख लोग दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरना देंगे।

मतदाता सहायता शिविर और वार रूम योजना

बनर्जी ने घोषणा की कि 4 नवंबर से TMC 6200 मतदाता सहायता शिविर लगाएगी। ये शिविर 2861 नगरपालिका वार्डों और 3345 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगे। प्रत्येक शिविर में लैपटॉप, प्रिंटर और वाई-फाई की सुविधा होगी। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे और लोगों को अपने नाम जांचने, दावे-आपत्तियां दर्ज करने और अनियमितताओं की शिकायत करने में मदद करेंगे।

साथ ही, 294 विधानसभा क्षेत्रों में सांसद और विधायक वॉर रूम बनाएंगे। हर वॉर रूम में 15 सदस्य होंगे, जिसमें 10 BLA-2 के साथ समन्वय करेंगे और 5 डाटा एंट्री का काम संभालेंगे। बनर्जी ने कहा, “कोई भी समस्या तुरंत विधायक या सांसद तक पहुंचाई जाए। गंभीर मामले में मुझे सीधे व्हाट्सएप करें।”

उत्तर 24 परगना, नदिया और कूच बिहार में गड़बड़ियों का दावा

TMC नेता ने कहा कि कई जिलों, विशेषकर उत्तर 24 परगना, नदिया और कूच बिहार में पहले ही गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। पार्टी ऑनलाइन और हार्ड कॉपी मतदाता सूची की तुलना कर रही है और सबूत अदालत में पेश किए जाएंगे। बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है और अल्पसंख्यकों, मटुआ समुदाय और गरीब मतदाताओं को वोट देने से वंचित करना चाहती है।

TMC ने SIR को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त न किया जाए। अभिषेक बनर्जी का कहना है कि बंगाल के लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना होगा।

Read More: Kabaddi Player Murder: मानसा में कबड्डी खिलाड़ी की फायरिंग में मौत, आरोपी का पुलिस एनकाउंटर

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version