Today Bank Holiday: अगर आप आज बैंक से जुड़े किसी काम जैसे चेक जमा करने, लोन के लिए आवेदन या लॉकर संबंधी जानकारी लेने का सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। आज 28 जून 2025 को देशभर में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमानुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा, बैंक राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक त्योहारों पर भी बंद होते हैं, जिनकी तिथियां राज्यों के अनुसार बदलती हैं। इसलिए ब्रांच जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें। इसके अलावा, कल 29 जून (रविवार) को भी बैंक बंद रहेंगे। और 30 जून को मिजोरम में रेमना नी के उपलक्ष्य में बैंक अवकाश रहेगा।
जून के महीनों में छुट्टियां…
आपको बता दें कि जून में होने वाली ये कुछ छुट्टियों की लिस्ट जानिए…
- 7 जून यानी (शनिवार) बकरीद (ईद-उज-जुहा) की वजह से पूरे भारत में सभी बैंकों में अवकाश था
- 11 जून (बुधवार) को संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा के अवसर पर सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद थे.
- 27 जून (शुक्रवार) को रथ यात्रा / कांग (रथजात्रा) के मौके पर ओडिशा और मणिपुर बैंक में छुट्टी थी।
- 30 जून (सोमवार) को रेमना नी मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
जून की छुट्टियों के अलावा जुलाई की बात करें तो 13 दिन अलग-अलग मौके पर बैंक में अवकाश रह सकता है. जिसमें 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा, 7 और दिन बैंक बंद होंगे।
नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकेंगे…
बताते चले कि, बैंक बंद रहने के बावजूद भी सभी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस चासू रहेंगे. दरअसल, बैंक बद रहने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ग्राहक ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और बैलेंस चेक जैसे जरूर काम कर सकेंगे।