मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्‍यतिथि , पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रम..

Mona Jha

Mulayam Singh Yadav Death : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है । वहीं पार्टी पूरे प्रदेश में उनकी पुण्यतिथि मनाएगी ।और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि नेताजी की याद में संगोष्ठी आयोजित कर उसमें उनके सभी मानने वालों को बुलाया जाए। राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी व पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहेंगे।समाजवाद के प्रतीक मुलायम सिंह यादव को प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Read more : 15 अक्टूबर तक नहीं कराई-केवाईसी, तो रुक जाएगी किसान सम्मान निधि

यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत दिग्गज पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लोग अपनी नेता को याद करेंगे। रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। अस्पतालों में उपकरण दिए जाएंगे। गरीबों के बीच फल और खाने-पीने की सामग्री बांटी जाएगी।

Read more : कारोबारी से फोन पर मांगे दो करोड़ रुपये, वसूली की मांग के साथ दी धमकी

विधानसभा क्षेत्र में उन्हें याद किया जाएगा..

अखिलेश यादव सोमवार को सैफई पहुंच गए। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्य कार्यक्रम वहीं होगा। श्रद्धांजलि सभा में भविष्य के लिए राजनीतिक संकल्प भी सपा लेगी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें याद किया जाएगा। समर्थक गरीबों की मदद करके समाजवादी नेता को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Read more : घर बनाएं स्वाद से भरपूर मजेदार गोलगप्पे..

सैफई में दिखेगा पूरा यादव परिवार..

मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि के मौके पर सैफई में होने वाले कार्यक्रम में अखिलेश यादव का पूरा परिवार एकजुट दिखाई देगा। इसके अलावा दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में सपा समर्थक मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में I.N.D.I.A. गठबंधन के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं।

Read more : AMU में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन पर भड़की BJP..

नेताजी को किया जाएगा याद..

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश में पद्म विभूषण स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले और प्रशंसक ब्लाक व नगर पंचायत तक में हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि ‘नेताजी’ की याद में संगोष्ठी आयोजित कर उसमें उनके सभी मानने वालों को बुलाया जाए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version