Today Weather Update: इन दिनों देशभर में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी. एनसीआर के गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में मध्य स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम सुहाना रहेगा.
पहाड़ों में बरसात से बढ़ी आफत
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस समय बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है. उत्तरकाशी के हर्षिल वैली में हाल ही में आई बाढ़ के बाद हालात संभलने से पहले ही मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी कर दी है. उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में 10 अगस्त 2025 से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कई जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
उत्तर-पूर्वी भारत में भी अलर्ट
उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी बारिश का असर तेज रहेगा. मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में 8 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश होने के भी आसार हैं. खासकर अरुणाचल प्रदेश में 12 अगस्त तक और असम-मेघालय में 13 अगस्त तक मूसलधार बारिश का अनुमान है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
सावधानियां और सलाह
मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. जहां बाढ़ या भूस्खलन की संभावना है, वहां प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. स्कूलों में छुट्टी और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं.

Read more: SC on ED Powers: ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी,’दोष साबित नहीं, फिर भी हिरासत में रखना गलत’
