दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला आज,जानिए किसकी होगी जीत..

Mona Jha

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है,जहां एक से बढ़कर एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है, इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, बुधवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बहुत ही ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। वहीं आज राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी। राजस्थान अपना पहला मैच जीत चुकी है। लेकिन दिल्ली को अपनी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में दिल्ली टीम इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। वहीं ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी..

Read more : 24 घंटे में 2000 बार भूकंप से कांप उठी धरती, क्या कई हिस्सों में बिखर जाएगा देश?

कैसा रहेगा जयपुर का पिच

वहीं अगर हम जयपुर के स्टेडियम कि बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। जहां पिछले मैच में भी यहां काफी रन देखने को मिले थे। लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद है। इसके अलावा नई गेंद से गेंदबाजों को यहां काफी फायदा मिलता है। हालांकि एक बार गेंद हल्की पुरानी होते ही बल्ले पर आसानी से आने लगती है। जिसके चलते यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं।

Read more : जया प्रदा ने कंगना रनौत विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा..”मेरे साथ भी..

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

आपके जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक 27 मैच खेले जा चुके है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में बाजी मारी है, वहीं 13 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम के नाम रहे हैं। वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से 4 मैच राजस्थान रॉयल्स के नाम रहे हैं और 2 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है।

Read more : उर्मिला मातोंडकर को ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ कहने वाले बयान पर कंगना रनौत ने पेश की सफाई

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।

Read more : बढ़ती बेरोजगारी देश की बन रही प्रमुख समस्या?रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ों का खुलासा

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version