Aaj ka mausam: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी, दिल्ली से लेकर केरल तक जानें कैसा रहेगा मौसम?

Mona Jha
Aaj ka mausam
Aaj ka mausam

Aaj ka mausam kaisa rahega: इस साल मई के अंतिम सप्ताह में आमतौर पर पड़ने वाली झुलसा देने वाली गर्मी की जगह देश के कई हिस्सों में मौसम मेहरबान नजर आ रहा है। खासकर नौतपा के दौरान जहां तापमान अपने चरम पर होता है, इस बार तापमान सामान्य से कम है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे और आगामी 7 दिनों में उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। इसके चलते लोगों को लू से राहत मिलती रहेगी।

Read more:HDFC Share Price 2025: एचडीएफसी बैंक शेयर में उछाल, क्या अब खरीदारी का सही मौका?जानिए एक्सपर्ट्स की राय

बीते 24 घंटे में कहां-कहां बरसे बादल?

बीते 24 घंटे में केरल, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई। केरल में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखी गई। तटीय कर्नाटक में भी मौसम ने करवट बदली और मध्यम से तेज बारिश हुई।वहीं देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, पश्चिम बंगाल, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, ओडिशा और राजस्थान के कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

Read more:Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: भूल चूक माफ ने आठवें दिन भी बरकरार रखी कमाई की रफ्तार… इन फिल्मों को छोड़ा पीछा

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल गर्मी का उतना प्रकोप नहीं है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, तापमान सामान्य रहेगा और लू का कोई खतरा नहीं है।

Read more:Delhi Udyog Bhawan को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, कर्नाटक और केरल में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

Read more:Delhi Udyog Bhawan को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

क्या है अगले 7 दिन का पूर्वानुमान?

  • उत्तर भारत: दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
  • पूर्वी भारत: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज के साथ बारिश की संभावना है।
  • दक्षिण भारत: केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश जारी रह सकती है।
  • पूर्वोत्तर भारत: असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version