Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी का पर्यटकों ने उठाया लुत्फ, 4 डिग्री तक गिरा तापमान

Aanchal Singh
Himachal Weather
Himachal Weather

Himachal Weather: पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले इलाको में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई।मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि रोहतांग दर्रे पर वाहनो की आवाजाही रोक दी गई है।

Read More: Bernard Julien Death: क्रिकेट जगत में शोक, वेस्ट इंडीज के पहले विश्व कप विजेता और दिग्गज क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन का निधन

मानसून के बाद शुरु हुई सीजन की पहली बर्फबारी

मानसून की विदाई के साथ ही हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर बर्फबारी शुरु हो गई है।पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते रविवार को हिमाचल के कई शहरों में इस सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई।बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई मौसम विभाग ने हिमाचल के कई शहरों के लिए सोमवार यानी आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।वहीं कुछ इलाको में बर्फबारी को देखते हुए गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।जिससे कोई हादसे जैसी स्थिति पैदा ना हो।

बर्फबारी का पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाके जैसे-चंबा,लाहौल-स्पीति,सोलंग वैली और धौलाधर की पहाड़ियों पर रविवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई।अटल टनल के एंट्री गेट पर हुई बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया।

निचले इलाकों में हुई भारी बारिश

बर्फबारी के बाद निचले इलाकों के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियम की गिरावट आई है।पर्यटको के साथ स्थानीय लोग भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं।आमतौर पर हिमाचल में बर्फबारी अक्टूबर महीने के आखिर या फिर नवंबर महीने के शुरुआत में होती थी लेकिन इस बार करीब 20 दिन पहले हुई।

बंद हुआ रोहतांग दर्रे

रोहतांग दर्रे पर फिसलन बढ़ने के चलते प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है रास्ते में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जिससे कोई भी रोहतांग की तरफ आगे न जा सके।बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के कई शहरों का मौसम गुलजार हो गया है।मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को बर्फबारी,बारिश और ओलावृष्टि चेतावनी जारी की है।

बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने चंबा,कांगड़ा,कुल्लू और मंडी में सोमवार के लिए बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 सेल्सियम रहने की संभावना है।8,9,10 और 11 अक्टूबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि अभी इस दौरान बारिश या फिर बर्फबारी का कोई अलर्ट नही है।

Read More: Bihar Elections 2025: AAP ने जारी की विधानसभा चुनाव के लिए पहली प्रत्याशी सूची,11 सीटों से नाम की घोषणा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version