Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, रेड जोन में AQI, राहत की कोई उम्मीद नहीं

आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा, सुबह और शाम हल्की धुंध छाई रहेगी। तापमान न्यूनतम 12-16°C और अधिकतम 26-28°C के बीच रहने की संभावना है।

Nivedita Kasaudhan
delhi pollution
दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी

Delhi Pollution: नवम्बर के दूसरे हफ्ते में भी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। रविवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 399 तक पहुंच गया, जो ‘रेड जोन’ में आता है और बेहद खतरनाक माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। वजीरपुर (420), बुराड़ी (418) और विवेक विहार (411) जैसे इलाकों में AQI 400 के पार चला गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा (354), ग्रेटर नोएडा (336) और गाजियाबाद (339) जैसे एनसीआर के शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही।

Weather Update: सर्दी की एंट्री धमाकेदार! दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों का जानें हाल…

दिवाली के बाद से बिगड़ा हाल

दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 15 दिनों तक हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। हवा में PM2.5 का स्तर 338 और PM10 का स्तर 503 तक पहुंच गया है, जो सामान्य से कई गुना अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर की हवा में सांस लेना ऐसा है जैसे रोजाना 9 से 10 सिगरेट पीना।

धुंध और ठंड का असर

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह और शाम हल्की धुंध छाई रहेगी। दोपहर तक कुछ हद तक दृश्यता बेहतर हो सकती है, लेकिन पूरे दिन धुंध की परत बनी रहेगी। शाम होते-होते धुंध फिर से घनी हो जाएगी। हवा की गति बेहद धीमी रहेगी लगभग 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा — जिससे प्रदूषकों का फैलाव नहीं हो पाएगा और वायु प्रदूषण और बढ़ेगा।

तापमान में गिरावट

दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान में गिरावट जारी है। न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं दिल्ली की ओर आ रही हैं, जिससे ठंडक बढ़ रही है। रातें अब और ठंडी होती जाएंगी।

राहत की उम्मीद नहीं

Delhi Pollution
दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी

मौसम विभाग ने नवम्बर में बारिश की संभावना लगभग शून्य बताई है। आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में केवल 1 से 2 प्रतिशत बारिश होती है। ऐसे में अगले कई दिनों तक बारिश नहीं होगी, जिससे वायु प्रदूषण से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का बदलता मिजाज, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version