लुधियाना
मुख्य रेल मार्ग अमृतसर-जम्मू-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर स्थित ग्यासपुरा फाटक बंद होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि रेलवे विभाग द्वारा फाटक पर चल रहे मुरम्मत कार्य को लेकर फाटक को 7 दिसम्बर तक बंद करने का ऐलान किया गया था। रेल अधिकारियों के अनुसार फाटक के आए दिन खराब होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन लोगों की सुविधा को देखते हुए मुरम्मत कार्य युद्धस्तर पर करवाया जा रहा है जिसके चलते वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को भी कॉशन देकर निकाला जा रहा है ताकि कोई हादसा न हो।
सुरक्षा को देखते हुए विभाग द्वारा वहां पर आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. के मुलाजिम भी तैनात किए गए हैं। इंडस्ट्रीयल एरिया व फोकल प्वाइंट को जाने के लिए यह मेन रास्ता है, जहां से रोजाना हजारों लोग अपने अपने काम पर जाने के लिए निकलते हैं। लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट प्लान भी बदल लोगों को बताया गया है कि ट्रैफिक को शिव चौक, मोहनदेई अस्पताल से होते हुए फोकल प्वाइट को भेजा जाए और ढंडारी तथा फोकल प्वाइंट पुल से होकर आने वाले वाहनों को चंडीगढ़ रोड व फोकल प्वाइंट की तरफ भेजा रहा है ।
