TRAI SMS Rules: मोबाइल यूजर्स को अब SMS के जरिए होने वाले फ्रॉड से राहत मिलने वाली है। ट्राई (TRAI) ने नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत अब हर SMS में इस्तेमाल होने वाले लिंक और कॉल बैक नंबर को पहले से रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। इससे मोबाइल पर आने वाले फर्जी मैसेज और साइबर ठगी की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
TRAI SMS Rules: फ्रॉड की समस्या
रोजाना हमारे फोन में दर्जनों मैसेज आते हैं, ऐसे में इनमें बैंक अलर्ट, ऐप नोटिफिकेशन, ऑफ़र या प्रमोशनल मैसेज शामिल होते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होचा है कि फर्जी लिंक या धोखाधड़ी करने वाले नंबर छिपे होते हैं। यूजर के लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से सारे डेटा चोरी हो जाते हैं। दरअसल, TRAI की जांच में यह बार-बार सामने आया कि ठग असली कंपनियों के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी लिंक भेजते थे। दिखने में ये लिंक असली लगते हैं, लेकिन क्लिक करते ही यूज़र साइबर फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए TRAI ने नए नियम लागू किए हैं।
iPhone Fold में अंडर-डिस्प्ले कैमरा, जानें कैमरे और बाकी फीचर्स…
TRAI SMS Rules: क्या हैं नए नियम?

TRAI के नए दिशानिर्देश के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों को SMS भेजने से पहले हर मैसेज टेम्पलेट में मौजूद लिंक, ऐप डाउनलोड URL या कॉल बैक नंबर को रजिस्टर करना होगा। उन्हें यह भी बताना होगा कि ये लिंक क्यों भेजा जा रहा है। पुराने सभी SMS टेम्पलेट्स को 60 दिनों के भीतर अपडेट करना अनिवार्य है। यदि कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं, तो उनके मैसेज नेटवर्क द्वारा ब्लॉक किए जा सकते हैं। यह व्यवस्था नेटवर्क ऑपरेटर को यह पहचानने में मदद करेगी कि मैसेज में मौजूद लिंक असली है या फर्जी।
iphone 16 Discount: अब सिर्फ इतने में खरीदें iPhone 16! यहां देखें पूरी डील…
कैसे मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि, इस बदलाव से मोबाइल पर आने वाले फर्जी और धोखाधड़ी वाले मैसेजों की संख्या कम होगी। बैंक या सरकारी सेवाओं से आने वाले मैसेज पर भरोसा बढ़ेगा और यूज़र साइबर फ्रॉड के शिकार होने से बचेंगे। नियम डिजिटल मैसेजिंग को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब हर लिंक और नंबर पहले से क्रॉस वेरिफाई होंगे, जिससे मैसेज अधिक भरोसेमंद और सुरक्षित बनेंगे। सरकार का मानना है कि यह कदम मोबाइल यूज़र्स के लिए राहत लेकर आएगा। डिजिटल कम्युनिकेशन अधिक पारदर्शी और सुरक्षित होगा, और साइबर अपराधियों के लिए फर्जी SMS भेजना मुश्किल हो जाएगा।
