Train Accident: मुंबई के ठाणे की ओर जाने वाली एक लोकल ट्रेन में आज सुबह हादसे की खबर सामने आई है.बता दें कि, सोमवार सुबह ट्रेन से गिरने से लगभग पांच यात्रियों की जान चली गई. दरअसल, ये हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन दीवा से मुंबई की ओर जा रही थी. शुरुआती जानकारी के अनुसार 10 से 12 यात्रियों के गिरने की खबर है।बताते चलें कि,जो लोग हादसे के शिकार हुए हैं वो ट्रेन में लटक कर यात्रा कर रहे थे. जिसके चलते हादसा हो गया। पीड़ितो की आयु करीब 30-35 साल के बीच थी.इस हादसे के दौरान घायल हुए कुछ लोगो को कलवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का कारण जानिए?
बताते चलें कि, ट्रेन में भारी भीड़ की वजह से यग हादसा हुआ है, फिलहाल रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे के जांच की भी शुरुआत हो गई है. इस हादसे के चलते लोकल ट्रेनों की सेवा पर भी असर देखने को मिला है. पांच से अधिक लोगो की ट्रेन से गिरने की खबर है कुछ लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।
सेंट्रल रेलवे के अनुसार…
सेंट्रल रेलवे के अनुसार, ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर CSMT की तरफ जा रही ट्रेन से कुछ यात्रियों के गिरने की खबर है। दुर्घटना की वजह,ज्यादा भीड़ बताई जा रही है. घटना के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. घटना से लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
इससे पहले भी हुए कई हादसे…
आपको बता दें कि,इससे पहले भी ट्रेन दुर्घटना के कई हादसे हो चुके हैं जिनमें कानपुर ट्रेन हादसा, जो कि 20 नवंबर 2016 के दिन यूपी के कानपुर में हुई था। इसके अलावा कुनेरू ट्रेन हादसा जो 21 जनवरी 2017 के दिन आंध्र प्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास हुआ था।वहीं अगर पूर्व में महाराष्ट्र ट्रेन हादसे की बात करें तो इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को राज्य में ट्रेन हादसा हुआ था।