Train Booking For Diwali And Chhath:त्योहारी सीजन में टिकट की मारामारी… रेलवे चलाएगा 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

Mona Jha
Train Booking For Diwali And Chhath
Train Booking For Diwali And Chhath

Train Booking For Diwali And Chhath: इस बार दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही ट्रेनों में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि कन्फर्म टिकट मिलना लगभग असंभव हो गया है। खासकर दिल्ली से पूर्वी भारत — बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल — की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है।रेलवे टिकट बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में सभी सीटें भर जा रही हैं। लोग मजबूरी में प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) के टिकट ले रहे हैं या फिर महंगे तत्काल टिकट खरीदने पर विचार कर रहे हैं। कुछ यात्री तो रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

Read more :US ambassador to India Sergio Gor: भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर.. एलन मस्क ने कहा था ‘Snake’, जानिए उनकी पूरी कहानी

रेलवे ने घटाई आरक्षण अवधि, बढ़ी परेशानी

अब तक रेलवे यात्रा की तारीख से 120 दिन पहले टिकट बुकिंग की अनुमति देता था, जिससे लोगों को पहले से योजना बनाने में आसानी होती थी। लेकिन 1 नवंबर 2024 से यह अवधि 60 दिन कर दी गई है। इससे त्योहारी भीड़ में कन्फर्म टिकट पाना और भी कठिन हो गया है।इस साल 2 अक्टूबर को दशहरा, 21 अक्टूबर को दीपावली, और 27-28 अक्टूबर को छठ पूजा है। इन महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान ट्रेनों की मांग चरम पर पहुंच जाती है। कई प्रमुख ट्रेनों जैसे राजधानी, सम्पर्क क्रांति, पूर्वा एक्सप्रेस और पूर्वांचल एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं हैं।

Read more :Online Gaming Bill 2025 :Dream11 वॉलेट में आपका पैसा सुरक्षित है या नहीं? जानिए नए कानून के बाद की सच्चाई

बिहार के यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी

दिल्ली से पटना, गया, भागलपुर, रांची और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उदाहरण के तौर पर, दशहरा के समय पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में गिनी-चुनी सीटें शेष हैं, लेकिन दीपावली और छठ के समय पूरी तरह फुल है।भागलपुर जाने के लिए दशहरा से लेकर छठ तक कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है। गया के लिए भी सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट खत्म हो चुकी है। रांची और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों की हालत भी इससे अलग नहीं है।

Read more :Online Gaming Bill 2025 :Dream11 वॉलेट में आपका पैसा सुरक्षित है या नहीं? जानिए नए कानून के बाद की सच्चाई

12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनों की तैयारी में रेलवे

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में देशभर के बड़े शहरों से 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें दिल्ली से भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के यात्रियों को राहत दी जा सके।रेलवे का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत जानकारी और टाइमटेबल जल्द जारी किया जाएगा। इन ट्रेनों में सीटों की संख्या अधिक होगी और भीड़भाड़ वाले रूट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version