Train Cancelled List: दिल्ली के यात्रियों के लिए एक परेशानी वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीती रात यानी मंगलवार 21 अक्टूबर को वृंदावन के पास एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आ रहा है। बता दें कि, इस हादसे से दिल्ली-आगरा सेक्सन पर सभी रेल के रूट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर जानें का प्लान बना रहें है तो एक बार ट्रेन के रूट जरूर कर लें।
जानें कौन-कौन से रूट हुए बंद?
- हज़रत निज़ामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस (22470/22469) रद्द।
- नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस (12002/12001) रद्द।
- नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ताज एक्सप्रेस (12280/12279) रद्द।
- नई दिल्ली-सोगरिया इंटरसिटी एक्सप्रेस (20452/20451) रद्द।
- हज़रत निज़ामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी गतिमान एक्सप्रेस (12050/12049) रद्द।
- अलीगढ़-पुरानी दिल्ली पैसेंजर रद्द।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव…

- बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस (12909) रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी और पुरानी दिल्ली होकर चलेगी।
- मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (12903) रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी और पुरानी दिल्ली होकर चलेगी।
- मडगांव-चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12449) रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी और पुरानी दिल्ली होकर चलेगी।
- बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं सुपरफास्ट (22543) मथुरा, कासगंज और बरेली होकर चलेगी।
- वलसाड-हरिद्वार सुपरफास्ट (12911) बयाना-आगरा फोर्ट, मितावली, खुर्जा और मेरठ सिटी होकर चलेगी।
- क्रांतिवीर संघोली रैना-हजरत निज़ामुद्दीन (22691) आगरा कैंट, मितावली और चिपियाना बुज़ुर्ग के रास्ते चलेगी।
- विशाखापत्तनम-नई दिल्ली (20805) आगरा कैंट, मितावली, चिपियाना बुज़ुर्ग के रास्ते चलेगी।
- पुरैचै थलाइवर डॉ. एमजीआर चेन्नई-नई दिल्ली (12621) आगरा कैंट, मितावली, चिपियाना बुज़ुर्ग के रास्ते चलेगी।
आंशिक रूप से ट्रेनें बंद…
- नई दिल्ली-ग्वालियर (14212) का रूट कोसी कलां कर दिया गया है।
- वापसी यात्रा में, ग्वालियर-नई दिल्ली (14211) कोसी कलां और नई दिल्ली के बीच चलेगी।

