Train Halal: ट्रेनों में हलाल मीट खिलाने का आरोप, NHRC ने Railway से मांगा जवाब

Train Halal: भारतीय रेल में नॉनवेज में केवल हलाल मीट परोसने का विवाद। लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी और डॉ. अंबेडकर समिति की शिकायत पर NHRC ने रेलवे बोर्ड को दो हफ्ते में जवाब देने का नोटिस भेजा।

Neha Mishra
Train Halal Controversy : ट्रेनों में हलाल मीट खिलाने का आरोप,NHRC ने Railway से मांगा जवाब।।

Train Halal: भारतीय रेल में परोसे जाने वाले नॉनवेज भोजन को लेकर नया विवाद सामने आया है। शिकायतों में दावा किया गया है कि ट्रेनों में केवल हलाल मीट से बने खाद्य पदार्थ ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस मामले में लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी और डॉ. अंबेडकर जनकल्याण समिति ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को नोटिस भेजकर दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि हलाल प्रोसेस्ड मीट को अनिवार्य करना हिंदू अनुसूचित जाति समुदाय के आजीविका अधिकार का हनन होने के साथ-साथ गैर-मुस्लिम यात्रियों के भोजन विकल्प के अधिकार को भी प्रभावित करता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version