Train Route Change: यूपी के गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान के बीच चल रहे ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य के कारण गोरखपुर-गोंडा रेलखंड को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके चलते बिहार की कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। समस्तीपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और क्षमता विस्तार के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं।
Read more: Lucknow School Closed: कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद, बारिश और खराब मौसम के चलते लिया फैसला
इन ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा
- 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (18 अगस्त)
- 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (18-19 अगस्त)
- 15655 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (17 अगस्त)
- 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (18 अगस्त)
- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (18-19 अगस्त)
- 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (18-19 अगस्त)
- 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (18 अगस्त)
- 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस (18 अगस्त)
- 12558 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (18 अगस्त)
- 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस (18 अगस्त)
- 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस (18 अगस्त)
Read more: Lucknow School Closed: कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद, बारिश और खराब मौसम के चलते लिया फैसला
इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं मिलेगा

आपको बता दें कि, मार्ग बदलने के बाद कई गाड़ियों का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, मसकनवा और गौर स्टेशनों पर अस्थायी रूप से नहीं होगा। यह बदलाव 17 से 19 अगस्त 2025 तक लागू रहेगा।
समय में बदलाव वाली ट्रेनें
- 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस (18 अगस्त) — 150 मिनट देरी से चलेगी।
- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (18 अगस्त) — 120 मिनट देरी से चलेगी।
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
- 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (18 अगस्त) मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी।
- ग्वालियर-बरौनी मेल, बरौनी-ग्वालियर मेल, बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस और बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं होगा।
गौर स्टेशन पर भी ठहराव नहीं

इसके साथ ही, बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस, बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस और रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का ठहराव गौर स्टेशन पर नहीं होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का रूट और समय ऑनलाइन या रेलवे पूछताछ सेवा से जरूर जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
