Trains Cancelled List: गर्मी की छुट्टियां चल रहीं हैं ऐसे में हर किसी का मन होता है कि वो अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाए। लेकिन अगर आप जून के महीने में कहीं बाहर रेलवे से सफर करना की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल, रेलवे की ओर से कई रूट्स पर मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन वर्क किया जा रहा है, जिसका सीधा असर ट्रेनों की रोज की आवाजाही पर पड़ा है।
बतातें चलें कि देश के कई अलग-अलग जगहों पर ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. बता दें जो भी यात्री पहले से टिकट की बुकिंग कर चुके हैं, उन्हे बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्री पर असर पड़ रहा है. ऐसे में अगर आने वालें दिनों में आप भी ट्रेन से कहीं जाने का प्लैन बना रहे हैं तो सबसे पहले ट्रेन स्टेटस जरूर चेक कर लें।

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है कैंसिल
अगर आप जून के महीने में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं और आपका रूट झारखंड से होता हुआ जाता है तो आपको बता दें कि इन दिनों भारतीय रेलवे की ओर से कई डिवीजनों पर ट्रैक मेंटेनेंस और सुविधाओं को अपग्रेड करने का काम जारी है, इसी के चलते चक्रधरपुर मंडल में कार्य के चलते कई ट्रेनों को 24 जून तक निरस्त कर दिया गया है।
आपको बता दें कि, इसका सीधा असर जन शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों और कई पैसेंजर ट्रेनों पर देखने को मिला है. इसी के चलते रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह सफर पर निकलने से पहले ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें. इसके लिए आप NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन नंबर पर काॅल कर सकते हैं
- खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर (58027): यह ट्रेन 19 जून से 23 जून तक रद्द रहेगी।
- टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर (58028): यह ट्रेन 20 जून से 24 जून तक संचालित नहीं होगी।
- झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू (68023/68024): यह सेवा 16 जून से 24 जून तक रद्द की गई है।
- खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू (68123/68124): यह ट्रेन 20 जून से 24 जून 2025 तक रद्द रहेगी।
- खड़गपुर-टाटानगर मेमू (68011): सेवा 16 जून से 24 जून 2025 तक स्थगित रहेगी।
- टाटानगर-खड़गपुर मेमू (68014): यह ट्रेन भी 16 जून से 24 जून 2025 तक नहीं चलेगी।
- हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021/12022): यह सेवा 20, 21, 23 और 24 जून 2025 को रद्द रहेगी।
- झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस (18019/18020): यह ट्रेन 22 जून से 24 जून तक बंद रहेगी।
- सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस (15630) को 20 जून 2025 तक जॉयचंदी पहाड़–आद्रा–मिदनापुर–हिजली मार्ग से चलाया जाएगा।
- अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (12833) को 20 जून और 23 जून 2025 को सिनी–कांड्रा–चांडिल–आद्रा–मिदनापुर–खड़गपुर रूट पर डायवर्ट किया गया है।
- रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (22892) को 21 जून 2025 तक कोटशिला–राजबेरा–जमुनियाटांड–आद्रा–मिदनापुर–खड़गपुर के रास्ते भेजा जाएगा।
- न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस (15930) का संचालन 23 जून 2025 तक जॉयचंदी पहाड़–आद्रा–मिदनापुर–हिजली मार्ग से किया जाएगा।
Read more: Israel Iran War: इजराइल-ईरान के बीच युद्ध, भारत किसके साथ? विदेश मंत्रालय ने साफ की स्थिति

