Kasganj में हादसे के बाद परिवहन विभाग की नींद टूटी

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम

लखनऊ: लखनऊ के टिकौली के बाद कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने के बाद परिवहन विभाग की एक बार फिर नींद टूट गई है। ऐसे में अब कासगंज में हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग के अफसर अब ट्रैक्टर मालिकों को जागरूक करेंगे साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाएगा। ग्रामीण इलाकों में प्रधानों के साथ बैठक कर ट्रैक्टर मालिकों को नियम और कानून के बारे में समझाया जाएगा।

Read More: UP Police Paper Leak: माले ने की आइसा नेता मनीष के गिरफ्तारी की निंदा

नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई

लखनऊ में अगर ट्रैक्टर ट्रॉलियों से सवारियां टोए जाने के खिलाफ कारवाई की बात की जाए तो पिछले एक साल में ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ की गई. प्रभावी प्रवर्तन कारवाई में सिर्फ 148 वाहनों का चालान करने या फिर बंद करने की कार्रवाई की गई। लखनऊ के आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रोली मालिकों से लगातार अपील की जाती रही है कि ट्रॉलियों में सवारी ढोहना नियम विरूद्ध है। ट्रैक्टर ट्राली कृषि कार्य के लिए हैं। जिनका प्रयोग कृषि कायों में ही करें। ग्रामीण इलाकों में प्रधानों के साथ बैठक कर ट्रैक्टर मालिकों को जागरूक करने के साथ नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी जाएगी।

क्या था पूरा मामला..

आपको बता दें कि,ये पूरा मामला कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज का है जहां करीब 25 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर कई महिलाएं बच्चे  गंगा स्नान के लिए जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी,तालाब में जाकर ट्राली पलट गई जिसके नीचे दबने से अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है.मृतकों में 8 महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं.गंभीर रुप से घायल श्रद्धालुओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है कुछ घायलों को रेफर भी किया गया है.वहीं घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.मौके पर डीएम,एसएसपी समेत कई आला अधिकारी पहुंचे हैं.सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: Loksabha Chunav में फोर्स के ठहरने के लिए 129 जगह चिह्नित

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version