IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में ट्रेविस हेड ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए और मिशेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। हालांकि, आक्रामक बल्लेबाजी के दौरान हेड 10वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
हेड ने यह उपलब्धि अपनी 76वीं पारी में हासिल की, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 79 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। स्मिथ अब वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
हाशिम आमला और शिखर धवन भी इस सूची में शामिल

अगर बात करें विश्व स्तर पर सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वालों की, तो इस सूची में हाशिम आमला शीर्ष पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने मात्र 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत की ओर से यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 72 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।
भारत सीरीज हार चुका, अब बचाना है सम्मान
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत पहले ही दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुका है। पहला मैच पर्थ में बारिश से प्रभावित रहा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
अब तीसरे वनडे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरी है। इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। ऐसे में भारत इस मुकाबले को जीतकर इस अनचाहे रिकॉर्ड से बचना चाहेगा।
विराट कोहली से उम्मीदें, रोहित ने दिखाया फॉर्म
इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वह दोनों मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं, जिससे उनके फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं। आज के मुकाबले में उनसे मैच जिताऊ पारी की उम्मीद की जा रही है। वहीं रोहित शर्मा ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।
Read more: ICC Women’s World Cup 2025: भारत ने रचा इतिहास! महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री
