प्रेम मंदिर मार्ग पर पेड़ धराशाई, दो श्रद्धालुओं की गाड़ी दबीं

Mona Jha

Mathura संवाददाता : pratap singh

Mathura: वृंदावन छटीकरा मार्ग पर प्रेम मंदिर के समीप नंदनवन के सामने विशालकाय नीम का पेड़ अचानक धराचार्य हो गया, जिसके नीचे श्रद्धालुओं की दो कर दब गई। गनीमत ये रही कि कार में सवार श्रद्धालु कार को छोड़कर सुरक्षित पेड़ के नीचे से बाहर निकले लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। एक कार में कुम्हेर , राजस्थान के महेश चंद्र गुप्ता उनकी पुत्रवधू गुड्डन,बेटी भावना और चार बच्चे सवार थे जबकि दूसरी कार में गुड़गांव निवासी बृजेश कुमार था।

Read more :यहां जानें एक 12th फेल लड़के की आईपीएस बनने का सफर

ड्राइवर बृजेश कुमार ने बताया कि वह गुड़गांव से श्रद्धालुओं को लेकर आया था और बांके बिहारी मंदिर छोड़कर वापस आ रहा था तभी नंदन वन के समीप मार्ग पर उसके आगे एक गाड़ी को ट्रैफिककर्मी रोककर कागज चैक कर रहे थे, तभी अचानक पेड़ मेरी कार और मेरे आगे खड़ी कार पर गिर गया।जिससे मेरी कार पेड़ के नीचे दब गई जिससे मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और मेरे सर में हल्की चोट लग गई, ड्राइवर बृजेश ने बताया कि वह किसी प्रकार से गाड़ी ने निकलकर बाहर आया।

Read more :यहां जानें एक 12th फेल लड़के की आईपीएस बनने का सफर

पुलिस ने नगर निगम को घटना की जानकारी दी

वहीं इस घटना में वहां तैनात एक पुलिसकर्मी रोहित कुमार घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम को घटना की जानकारी दी। पेड़ के गिरने से करीब चार घंटे तक वृंदावन छटीकरा मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version