शव लेकर जा रही एबुलेंस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, माता- पिता समेत 3 लोगों की मौत

Sharad Chaurasia
Highlights
  • एबुलेंस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर


Accident in Chhattishgarh: छत्तीसगढ़ में शव ले जा रही एक एवुलेंस सड़क हादसे का शिकार हो गई। विपरीत दिशा से जा रहे ट्रक ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के माता- पिता समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज़ दूर तक सुनी गई। आस-पास के लोगों का काफी जमावड़ा लग गया। एंबुलेंस के कई हिस्से टूटकर बिखर गये। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल शख्स को गाड़ी से बाहर निकाला, और पुलिस को सूचना दी।

सड़क हादसा छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का है। जहां पर एक ट्रक ने बच्चें का शव ले जा रही एंबुलेंस को जोरदा टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस गाडी के परखच्चें उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जें मे लेकर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस मर्चुरी के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घायल एंबुलेंस चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई कर रही है।

Read more: Zarina Hashmi, का जन्मदिन आज, गूगल मना रहा 86वां जन्मदिन

पुलिस ने दी जानकारीः

पुलिस ने बताया कि शनिवार कोडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के हाड़िगांव और बड़गांव के बींच एक ट्रक और एंबुलेंस की आमने- सामने बिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई । आपको बता दें कि एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति , उसकी पत्नी और मां बस्तर जिलें के डिमरापाल स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से एक महीने के बच्चें का शव एंबुलेंस से लेकर अपने घर लौट रहे थे। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहें तेज रफ्तार ट्रक और एंबुलेंस की आपस में भिड़ंत हो गई।

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौतः

इस हादसें परिवार के तीन सदस्यों की मौत मौके पर ही हो गई। मृतको की पहचान सोदमा गांव निवासी, रामेश्वर नाग (35) , पत्नी अनीता नाग (30) , और मां सोनबती (60) के रुप में पहचान हुई है। इसके अलावा एंबुलेंस चालक को गंभीर चोटें आई है। सूचना पर मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस चालक (30) को इलाज के लिए एक निजी अपस्ताल में भर्ती कराया गया है। और तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version