ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल

Sharad Chaurasia
Highlights
  • ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

उ0प्र0 (अलीगढ़): संवाददाता- नितेश महेश्वरी

Aligarh: अलीगढ़ में एक डस्ट से भरे ट्रक के द्वारा बाइक पर सवार स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर वापस आ रही मामा भांजी को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही ट्रक भी सड़क किनारे मौजूद खाई में जा गिरा। इस हादसे में भांजी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया है।

पुलिस ट्रक चालक की तालाश में जुटी

मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के कस्बे में अलीगढ़ रोड पर स्थित नहर का है जहां अलीगढ़ रोड पर स्थित नहर के समीप स्वास्थ्य केंद्र इगलास से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर वापस लौट रही थी। इस दौरान ट्रक ने मामा भांजी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। डस्ट से भरे ट्रक के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रक मथुरा रोड की ओर से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था , तभी इगलास के गांव महुआ की रहने वाली खुशबू उम्र लगभग 19 वर्ष छात्रा को टक्कर लगने के बाद ही शव बुरे तरीके से छत विछत हो गया।

READ MORE: AMU के मेडिकल कॉलेज की केंटीन पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, भगदड़ में महिला घायल

मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने गई थी छात्रा

इस घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक को पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी की मुताबिक छात्रा खुश्बू अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए इगलास के स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अपने मांमा के साथ आई हुई थी।

इगलास से अपने घर महुआ जाते समय ट्रक के द्वारा उसके मामा की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार खुशबू की दर्दनाक मौत से परिवारीजनों कोहराम मच गया। परिजन आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस के द्वारा पूरे मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version