Trump Brazil Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील की लूला सरकार को लेकर बड़ा बयान देते हुए उसे “वामपंथी और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब ब्राजील से “परेशान हो ग या है” और इसलिए अमेरिका ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है। ब्राजील ने इस फैसले के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे को केवल व्यापारिक नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से प्रेरित मान रहा है।
वामपंथी नीतियों से ब्राजील को नुकसान: ट्रंप
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “ब्राजील की लूला सरकार पूरी तरह वामपंथी हो गई है। उनकी नीतियां देश को नुकसान पहुंचा रही हैं। अमेरिका और ब्राजील के लोगों के बीच रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन सरकार की दिशा चिंताजनक है।” ट्रंप ने यह भी संकेत दिए कि अमेरिका ब्राजील को आगामी संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुलाने पर पुनर्विचार कर सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास और उनके प्रतिनिधिमंडल को वीज़ा देने से मना किया गया, वैसा ही ब्राजील के साथ भी हो सकता है।
ब्राजील की प्रतिक्रिया
ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ 11 अगस्त को WTO में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस कदम को ब्राजील की न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करार दिया है। ब्राजील ने स्पष्ट किया है कि अगर अमेरिका ने और टैरिफ बढ़ाया, तो वह जवाबी टैरिफ लगाने को मजबूर होगा। हालांकि अभी तक ब्राजील ने कोई प्रतिशोधी कदम नहीं उठाया है, लेकिन बयानबाज़ी तेज हो गई है।
ब्राजील अमेरिका से संवाद को तैयार
राष्ट्रपति लूला ने कहा है कि ब्राजील अमेरिका से संवाद के लिए तैयार है, लेकिन वह अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राजील अंतरराष्ट्रीय कानूनों और समझौतों का सम्मान करता है, लेकिन अमेरिका की तरफ से किया गया यह कदम न केवल व्यापारिक अनुबंधों का उल्लंघन है, बल्कि वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए भी खतरा है।
अमेरिका-लैटिन अमेरिका संबंधों पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि इस टकराव से अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देशों के संबंधों पर असर पड़ सकता है। ब्राजील क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, और अमेरिका के साथ व्यापार में इसकी भूमिका अहम रही है।
