US Military Venezuela : अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में एक ‘मादक पदार्थों से भरी नाव’ को नष्ट कर दिया है। सोमवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर बताया कि इस कार्रवाई में तीन लोग मारे गए हैं और इसे ‘अत्यंत हिंसक मादक तस्करी गिरोह’ के खिलाफ दूसरा बड़ा हमला बताया। हालांकि, ट्रंप ने इस नाव में मादक पदार्थों की मौजूदगी के पुख्ता प्रमाण नहीं दिए, लेकिन दावा किया कि नाव में कोकीन और फेंटानिल के थैले समुद्र में फैले हुए मिले हैं।
मादुरो ने दी चेतावनी, कहा-“आत्मरक्षा करेंगे”
इस कार्रवाई से कुछ घंटे पहले ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर आक्रामकता का आरोप लगाते हुए कराकस की ओर से आत्मरक्षा का एलान किया था। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को “मृत्यु और युद्ध का दूत” तक कह दिया। मादुरो ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेरिका की कार्रवाइयों के चलते दोनों देशों के रिश्ते पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।
ट्रंप का बयान: “हम मादक तस्करों को बर्दाश्त नहीं करेंगे”
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा “मेरे निर्देश पर आज सुबह अमेरिकी सेना ने दूसरी बार मादक पदार्थों के तस्करों और नार्को-आतंकवादियों पर कार्रवाई की है। ये गिरोह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा हैं।” इसके साथ उन्होंने करीब 30 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें एक नाव को जलते हुए देखा जा सकता है। बाद में ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के पास पुख्ता सबूत हैं कि उस नाव का संबंध मादक पदार्थों की तस्करी से था।
रुबियो ने दी कार्रवाई को समर्थन
इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इस कार्रवाई को जायज ठहराया था। उन्होंने कहा कि “हमारे पास सौ फीसदी प्रमाण है कि वह नाव मादक तस्करी में इस्तेमाल हो रही थी।” उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अब वक्त आ गया है जब ऐसी नावों को तुरंत उड़ा देना चाहिए।” रुबियो ने मादुरो को भी मादक तस्करी से जोड़ते हुए अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बताया।
बढ़ता तनाव: मादुरो ने कहा- “अब पूर्ण अलगाव की स्थिति”
इस घटनाक्रम के बाद मादुरो ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब दोनों देशों के बीच “टूटे हुए रिश्तों से पूरी तरह समाप्त संबंध” की स्थिति आ गई है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला आत्मरक्षा का अधिकार पूरी ताकत से इस्तेमाल करेगा। ट्रंप प्रशासन की यह कार्रवाई और वेनेजुएला की तीखी प्रतिक्रिया आने वाले दिनों में अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों को और जटिल बना सकती है। जहां एक ओर अमेरिका इसे मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की कोशिश बता रहा है, वहीं वेनेजुएला इसे सीधा सैन्य हमला मान रहा है। दोनों देशों के बीच संवाद की संभावना अब लगभग खत्म होती दिख रही है।
