Trump-Zelensky Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पुरस्कार की चाहत में कदम बढ़ा रहे हैं इसीलिए तो ट्रंप कभी भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश करते हैं तो कभी यूक्रेन-रूस के मध्य छिड़ी जंग को रुकवाने की भरसक कोशिश में लगे हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की दोनों से मुलाकात का मुद्दा एक ही था जंग पर सीजफायर।
ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग पर टिकी रहीं दुनिया की नजर

बीती रात अमेरिका के व्हाइट हाउस में ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात की इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी मीडिया के सामने आई है।जिसमें बताया जा रहा है कि,पुतिन और जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए एक-दूसरे के सामने बैठने के लिए तैयार हैं।डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने की बात कर रहे हैं लेकिन इसके लिए पुतिन कितना,हमत होंगे यह आने वाला समय बताएगा।
बैठक के दौरान यूरोपीय देशों के प्रमुख भी रहे शामिल
आपको बता दें कि,पिछली बार जब ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी तो दोनों के बीच काफी ज्यादा गरमा-गरमी देखी गई थी और जेलेंस्की को अपमान का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार जब जेलेंस्की ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे तो अन्य यूरोपीय देशों के प्रमुख भी इस बैठक का हिस्सा बनें।
ट्रंप ने कहा,जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए तैयार
ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों,जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर,इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी और फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब,यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन और नाटो के महासचिव मार्क रूट व्हाइट हाउस पहुंचे थे।वार्ता के दौरान ट्रंप ने इन सभी यूरोपीय नेताओं को यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का आश्वासन दिया है।ट्रंप ने यह भी कहा कि,उन्हें उम्मीद है रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक के बाद एक हजार से ज्यादा यूक्रेनी कैदियों को रिहा कर देंगे।
पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार जेलेंस्की
व्हाइट हाउस में हुई इस हाई लेवल मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने बाहर आकर बताया कि,वह पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हैं हालांकि इसके लिए हमारे पास अभी कोई तारीख तय नहीं है हम त्रिपक्षीय वार्ता बैठक भी कर सकते हैं।यूक्रेन शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने में कभी पीछे नहीं हटेगा हम इसके लिए हर स्तर की बातचीत के लिए भविष्य में तैयार हैं।

Read more: Gaza Crisis: गाजा में मृतकों की संख्या 62,000 के करीब, 7 और फ़िलिस्तीनी भुखमरी से मौत
