Donald Trump India Pakistan: मिस्र के शहर शर्म अल शेख में आयोजित गाजा शांति समझौते के मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा संबोधन दिया जिसने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए सुर्खियाँ बना दीं। अपने करीब आधे घंटे लंबे भाषण में ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की, जबकि ठीक उनके पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के हावभाव देखकर यह स्पष्ट था कि यह पल उनके लिए काफी असहज रहा।
मोदी की तारीफ से गूंजा ट्रंप का भाषण

ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत भारत की सराहना से की। उन्होंने कहा कि भारत एक “महान देश” है और वहां उनके एक “अच्छे दोस्त” प्रधानमंत्री मोदी हैं, जिन्होंने शानदार काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत विश्व मंच पर एक सशक्त देश के रूप में उभरा है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
यह बात गौर करने वाली थी कि मोदी इस सम्मेलन में मौजूद नहीं थे, फिर भी ट्रंप ने भारत और मोदी की तारीफ में शब्दों की कमी नहीं छोड़ी। इससे वहां मौजूद प्रतिनिधियों के बीच भारत की सकारात्मक छवि और भी मजबूत हुई।
पीछे खड़े शहबाज शरीफ की असहजता
ट्रंप के पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के चेहरे के हावभाव कैमरों में साफ तौर पर कैद हो गए। जब ट्रंप भारत की तारीफ कर रहे थे, तब शहबाज शरीफ के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान थी, जो उनकी झेंझलाहट को छिपा नहीं पा रही थी।
ट्रंप ने जब कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान भविष्य में अच्छे संबंधों के साथ रहेंगे, तो उन्होंने पीछे मुड़कर शहबाज शरीफ की ओर देखा। इस पर शहबाज शरीफ ने सिर हिलाकर हामी भरी और मुस्कुराए, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह ट्रंप के “यस मैन” जैसी लग रही थी। इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को ट्रोल्स का निशाना बना दिया।
आसिम मुनीर को बताया ट्रंप ने पसंदीदा फील्ड मार्शल
अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर का भी ज़िक्र किया और उन्हें अपना “पसंदीदा फील्ड मार्शल” कहा। ट्रंप ने शहबाज शरीफ से कहा कि वे आसिम मुनीर को उनकी ओर से सम्मान दें। यह सुनकर शहबाज शरीफ ने झट से हामी भर दी और ट्रंप की बातों को सहमति से स्वीकार किया। इसके बाद ट्रंप ने उन्हें मंच पर बोलने का अवसर दिया। मौका मिलते ही शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ट्रंप की खुशामद में जुटे शहबाज शरीफ

शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में कहा कि वे ट्रंप को “नोबेल शांति पुरस्कार” के लिए दोबारा नामांकित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप न केवल दक्षिण एशिया बल्कि पूरे मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यहीं नहीं, शहबाज शरीफ ने ट्रंप को सलामी देते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप, मैं आपको सलाम करता हूँ, क्योंकि आपने गाजा में शांति स्थापित करने के साथ लाखों जिंदगियाँ बचाई हैं।” इस पल ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की यह अति-प्रशंसा सोशल मीडिया पर चापलूसी के तौर पर देखी जा रही है।
Read more: River Route Change: 60% नदियों का मार्ग बदला, जल प्रलय की चेतावनी! बांध बन रहे खतरा

