Trump Middle East tension: अंतर्राष्ट्रीय जंग के बाद अब ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए ‘फतवा’ जारी किया है. जिसमें उन्हें इस बात की सूचनी दी गई है कि दुनिया वो भगवान के दुश्मन का रूप में कहा गया है. ग्रैंड अयातुल्ला नासर मकरम शिराजी के फरमान में दुनिया भर के इस फरमान में सभी मुसलमानों से एक होने को कहा गया है. साथ ही अमेरिका और इजरायल उनके खिलाफ एक्शन लेने की वजह से सबक सिखाने को भी कहा है।
मीडिया की रिपोर्टस के अनुसार के मुताबिक, मकरम ने फैसले में कहा, “अगर कोई व्यक्ति जो मरजा को धमकी देता है वह वॉरलॉर्ड या मोहरेब माना जाता है.” मोहरेब वह व्यक्ति होता है जो ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ता है. ईरानी कानून के मुताबिक ऐसे व्यक्ति को मौत की सजा दी जाती है. उसे सूली पर चढ़ा दिया जाता है.
फतवे में किस बात का हुआ जिक्र…
फतवे में इस बात की जानकारी दी गई है कि, “अगर किसी मुसलमान या इस्लामी राज्य ने उन दुश्मनों को समर्थन दिया तो यह हराम माना जाएगा. दुनिया भर के सभी मुसलमानों के लिए यह जरूरी है कि वे इन दुश्मनों को उनके शब्दों पर पछतावा करवाएं.” इसमें ये भी कहा गया है कि “मुसलमान जो अपने मुस्लिम कर्तव्य का पालन करता है और किसी तरह की कठिनाई या नुकसान उठाता है, तो उसे ईश्वर की राह में एक योद्धा के रूप में जाना जाएगा”
Read more: IAEA claimed : कुछ ही महीनों में यूरेनियम संवर्धन शुरू कर सकता है ईरान! IAEA ने किया दावा
जानें पूरा मामला?
आपको बता दें कि, इज़राइल ने सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इसके जवाब में ईरान ने भी इज़राइल को भारी नुकसान पहुंचाया। इस संघर्ष ने और तूल पकड़ा जब अमेरिका भी इस युद्ध में शामिल हो गया और उसने भी ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। बदले में, ईरान ने अमेरिका को भी जवाबी कार्रवाई में नुकसान पहुंचाया।