Trump Netanyahu meet : गाजा बंधकों और संघर्ष विराम समझौतों को लेकर इजराइल और हमास के बीच कतर में बातचीत जारी है।वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।नेतन्याहू ने वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने से पहले दोहा में फिर से शुरू हुई युद्ध विराम वार्ता में भाग लेने वाले इजरायली वार्ताकारों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि,वे उन शर्तों के तहत युद्ध विराम समझौता करें जिन्हें इजरायल ने स्वीकार किया है।
व्हाइट हाउस में होगी ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात
हमास पहले ही कह चुका है कि,वो इजराइल के साथ 60 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर तुरंत बातचीत के लिए तैयार है।युद्धविराम के करीब पहुंचे थे लेकिन आखिरी समय में कई बातों पर सहमति टूट गई थी।आपको बता दें कि ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से यह नेतन्याहू की व्हाइट हाउस की तीसरी यात्रा है।
एलन मस्क का नई राजनीतिक पार्टी गठन करने का ऐलान
वहीं एलन मस्क की ओर से नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा के बाद अब इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आयी है।ट्रंप ने मस्क के अमेरिका पार्टी के गठन को हास्यास्पद बताया है।एलन मस्क की ओर से नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि,वह एक तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करना चाहते हैं,इस तथ्य के बाद भी कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में सफल नहीं हुए हैं।
मस्क के फैसले को ट्रंप ने बताया हास्यास्पद
ट्रंप ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा,अमेरिका में हमेशा से दो दलीय प्रणाली रही है और इस बार रिपब्लिकन पार्टी को जबरदस्त सफलता भी मिली है।ट्रंप ने कहा,मस्क केवल भ्रम पैदा करने का काम कर रहे हैं।
‘अमेरिकी पार्टी’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान
आपको बता दें कि,एलन मस्क ने हाल ही में ‘अमेरिकी पार्टी’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है,उनके इस फैसले से डोनाल्ड ट्रंप नाराज बताए जा रहे हैं।नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल ट्रुथ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-मुझे एलन मस्क को पूरी तरह पटरी से उतरते हुए देखकर काफी दुख हुआ है।उन्होंने लिखा-वो पिछले पांच हफ्ते में ट्रेन के मलबे की तरह तब्दील हो गए हैं।वह एक तीसरी राजनीतिक पार्टी भी शुरू करना चाहते हैं, इस तथ्य के बावजूद कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में कभी सफल नहीं हुए हैं।ऐसा लगता है कि सिस्टम उनके लिए डिजाइन नहीं किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की तीखी प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, “तीसरी पार्टियां सिर्फ ‘पूर्ण व्यवधान और अराजकता’ की ओर ले जाती हैं और वाशिंगटन में कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स के साथ यह सब बहुत हो चुका है,जिन्होंने अपना आत्मविश्वास और अपना दिमाग खो दिया है।दूसरी ओर रिपब्लिकन एक अच्छी तरह से चलने वाली ‘मशीन’ हैं,जिन्होंने अभी-अभी इस तरह का सबसे बड़ा बिल पारित किया है।
Read More : Golden Visa:यूएई का नया गोल्डन वीजा.. भारतीयों के लिए सुनहरा मौका, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया