Trump Tariff India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। दरअसल, इसका असर भारत समेत देश के कई राज्यों पर पड़ सकता है। पहले टैरिफ की शुरुआत 1 अगस्त से होने वाली थी जिसे अब बढ़ाकर 7 तारीख कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, ट्रंप का सहयोग करने वाले स्टीफन मिलर ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर युक्रेन के युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। इसके साथ 100 प्रतिशत टैरिफ की भी धमकी दी है।
वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि, स्टीफन मिलर व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे प्रभावशाली समर्थनों में से एक हैं, ”ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत का रूस से तेल खरीदकर युद्ध को फंड करना स्वीकार्य नहीं है.”
भारत में 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी…
स्टीफन मिलर ने भारत के लिए भड़काऊ बयान देते हुए कहा, “लोगों को ये बात जानकर हैरानी होगी कि रूसी तेल खरीदने में भारत, चीन के साथ जुड़ा हुआ है. यह भी हैरान करने वाला है.” इसके साथ ही एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो भारत ने इन सभी धमकियों के बावजूद तेल खरीदी में कोई बदलाव नहीं आएगा, जिसपर ट्रंप ने भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
अमेरिका बना रहा है भारत पर दबाव…

दरअसल, काफी समय पहले से ही भारत और अमेरिका के बीच एक ट्रेड डील फाइनल होने जा रही थी। लेकिन किसी न किसी कारण उसमें रुकावट आ जाती। इसके लिए दोनों ही देश में बहुत बार इसे लेकर चर्चा भी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ, अमेरिका भारत पर दबाव बनाने के लिए यहां 25 प्रतिशत टेरिफ का ऐलान कर चुका है। इसकी घोषणा 31 जूलाई की ट्रंप ने कर दी थी जो कि 1 अगस्त को लागू होने वाली थी। लेकिन इसे हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Read more: Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में आधी रात भूकंप के झटके, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले
कृषि और डेयरी सेक्टर ट्रेड में मुनाफा…
आपको बता दें कि, अमेरिका चाहता था कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर में कटौती करे, और इसी बात को लेकर दोनों में ट्रेड डील होनी थी लेकिन भारत ने किसी भी तरह की ऐसे समझौके के लिए इनकार कर दिया था। अब इसी को लेकर ट्रंप दबाव बना रहे हैं।