Trump tariffs: अमेरिका ने 9 जुलाई को लागू होने वाले टैरिफ को टाला, अब 1 अगस्त से लगेगा 25% शुल्क

Mona Jha
Trump Tariff Delay
Trump Tariff Delay

Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 9 जुलाई से लागू होने वाले टैरिफ को अब 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया है। यह निर्णय अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदार देशों के साथ नए और बेहतर व्यापार समझौते तैयार करने की रणनीति के तहत लिया गया है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि हर देश के साथ अलग-अलग व्यापारिक समझौते करके अमेरिका को अधिक फायदेमंद सौदे मिल सकते हैं।

Read more :Heatwave Europe : यूरोप में नदियों में सड़ रही हैं मछलियां, जर्मनी के दफ़्तरों में लगाए जा रहे हैं पंखे

12 देशों को भेजे गए नोटिस

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने जानकारी दी कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान समेत 12 देशों को औपचारिक रूप से नोटिस भेज दिए हैं। इन नोटिसों में स्पष्ट किया गया है कि 1 अगस्त से इन देशों से अमेरिका में होने वाले आयात पर 25% टैरिफ लागू होगा।

Read more :Golden Visa:यूएई का नया गोल्डन वीजा.. भारतीयों के लिए सुनहरा मौका, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

ट्रंप का तर्क

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “Truth Social” के माध्यम से यह घोषणा साझा करते हुए कहा कि यह 25% टैक्स उन व्यापार घाटों की भरपाई के लिए लगाया जा रहा है, जो अमेरिका को इन देशों के साथ व्यापार करते समय झेलने पड़ते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह शुल्क पूरी तरह घाटे की भरपाई नहीं करता, लेकिन यह एक मजबूत कदम जरूर है।

Read more :Dalai Lama को भारत रत्न देने की तैयारी तेज, 80 सांसदों ने किया समर्थन चीन ने जताई नाराजगी

स्थानीय उत्पादन पर नहीं लगेगा शुल्क

ट्रंप ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि यदि दक्षिण कोरिया, जापान या अन्य देश अमेरिका में ही अपने उत्पादों का निर्माण करते हैं, तो उन पर यह आयात शुल्क नहीं लगाया जाएगा। इससे अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Read more :BRICS Summit 2025:11 सदस्य देशों के नेता हुए शामिल,संबोधन में बोले PM मोदी-‘ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता देने की जरूरत’

ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि कोई देश अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लागू करता है, तो अमेरिका भी उसी अनुपात में और कड़ा शुल्क लगाएगा। यह संदेश अमेरिका की सख्त व्यापार नीति का हिस्सा माना जा रहा है।

Read more :BRICS Summit 2025:ब्रिक्स नेताओं ने जारी किया ऐतिहासिक घोषणा पत्र,’स्ट्रेटेजी फॉर ब्रिक्स इकोनॉमिक पार्टनरशिप 2025’ का किया स्वागत

‘लिबरेशन डे’ टैरिफ नीति का विस्तार

यह फैसला ट्रंप की अप्रैल में घोषित ‘Liberation Day’ टैरिफ नीति का ही विस्तार है। इस नीति के तहत पहले ही जापान पर 24% और दक्षिण कोरिया पर 25% शुल्क लगाया गया था। ये टैरिफ अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे ऊंचे आयात शुल्क माने जा रहे हैं।

Read more :Trump Tariff:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान.. BRICS देशों को एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत भी निशाने पर?

टैरिफ की तारीख पहले भी टली थी

गौरतलब है कि जब पहली बार इन टैरिफों की घोषणा की गई थी, तब वॉल स्ट्रीट में भारी बिकवाली शुरू हो गई थी जिससे अमेरिकी शेयर बाजारों में अस्थिरता देखी गई थी। इस कारण ट्रंप प्रशासन ने पहले ही इन टैरिफ को लागू करने में तीन महीने की मोहलत दी थी, जिसे अब और बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version