White House Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मीटिंग होने से पहले ही इस संभावना को खारिज कर दिया है कि,यूक्रेन कभी फिर से क्रीमिया को रूस से वापस ले सकेगा।ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर बयान दिया कि अगर जेलेंस्की चाहें तो वह इस साढ़े तीन साल पुरानी जंग को तुरंत रोक सकते हैं।
Read More: White House में होगी Trump और Zelensky की अहम मीटिंग, यूरोपियन देशों के कई नेता होंगे शामिल
व्हाइट हाउस में मीटिंग से पहले ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने कहा,यूक्रेन को ना तो क्रीमिया वापस मिलेगा जिसे 12 साल पहले बराक ओबामा के दौर में बिना गोली चलाए ही रूस ने हथिया लिया था और ना ही यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की इजाजत मिलेगी।उन्होंने इसी मसले को रूस के साथ विवाद का एक प्रमुख कारण बताया है।
यूक्रेन-रूस के बीच जंग खत्म कराने में जुटे यूरोपीय देश
ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म करने की कवायद में यूरोप के कई देश भी आगे आ रहे हैं।ट्रंप का मानना है कि,कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं और इस बात से उनका इशारा क्रीमिया और नाटो जैसे मुद्दों की ओर था।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी यूक्रेन को चेताया
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि,रूस के साथ संभावित शांति समझौते के तहत यूक्रेन को अपने कुछ क्षेत्रों का नुकसान स्वीकार करना पड़ सकता है।वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच होने वाली बातचीत से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि….रूस के साथ संभावित शांति समझौते के तहत यूक्रेन को अपने कुछ क्षेत्रों का नुकसान स्वीकार करना पड़ सकता है।
यूक्रेन-रूस के बीच युद्धविराम के प्रयास में फ्रांस
इमैनुएल मैक्रों ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि,युद्धविराम के तहत यूक्रेन को इस बात को स्वीकार करना पड़ सकता है उसने अपना कुछ क्षेत्र खो दिया है। मैक्रों की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है,जब रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार चर्चा हो रही है।
ट्रंप के सामने जेलेंस्की रख सकते सुरक्षा की ठोस गारंटी
फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि,यूक्रेन यह स्वीकार नहीं करेगा ये क्षेत्र किसी और देश के अधीन जाएं।उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि,तीन वर्षों से अधिक समय से जारी संघर्ष और भारी संख्या में जान-माल के नुकसान के बाद कोई भी देश वास्तविक क्षेत्रीय नुकसान को स्वीकार नहीं करेगा जब तक उसे सुरक्षा की ठोस गारंटी न मिले।
व्हाइट हाउस में होगी ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात
मैक्रों के मुताबिक,यूरोपिय देशों का गठबंधन इस बात का ढांचा भी तैयार करना चाहता है यूक्रेनी सेना किस स्वरूप में होनी चाहिए ताकि शांति सुनिश्चित की जा सके।आपको बता दें कि,डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी।
