Turkiye: अंकारा में तूसास एयरोस्पेस कंपनी पर हुए आतंकी हमले में 5 की मौत, 22 से अधिक लोग घायल

तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक स्थित सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी 'तूसास' के कैंपस पर बुधवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 5लोगों की जान चली गई, जबकि 22 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Akanksha Dikshit
अंकारा

Turkiye Terror Attack: तुर्किये (Turkiye) की राजधानी अंकारा (Ankara) के नजदीक स्थित सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ (TUSAS) के कैंपस पर बुधवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 22 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में शामिल दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक “जघन्य आतंकी हमला” करार दिया है।

Read more: Turkiye Terror Attack: तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन हमलावरों के पीछे कौन?

हमले के बाद तुर्किये की सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले के पीछे किस संगठन का हाथ हो सकता है। हालांकि, तुर्किये में इससे पहले भी कुर्दिश और इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ऐसे हमलों को अंजाम दिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हमले में भी इन्हीं का हाथ हो सकता है। तस्वीरों और वीडियो में घटनास्थल पर सादे कपड़ों में एक व्यक्ति को असॉल्ट राइफल के साथ बैग लिए देखा गया है। सुरक्षा एजेंसियां इन सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही हैं।

Read more: Population: दक्षिणी मुख्यमंत्रियों ने आखिर क्यों की ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील, क्या है इसके पीछे का राजनीतिक एजेंडा?

टैक्सी से पहुंचे थे आतंकी

तुर्किये की मीडिया के अनुसार, इस आतंकी हमले में तीन हमलावर शामिल थे, जिनमें एक महिला भी थी। ये सभी एक टैक्सी में बैठकर तूसास परिसर के मुख्य द्वार तक पहुंचे थे। हमलावरों ने पहले टैक्सी के पास एक विस्फोटक उपकरण में धमाका किया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और वे अंदर घुस गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टरों को उड़ते हुए भी देखा गया।

Read more: Ayodhya: कमरे में संदिग्ध हालात में मिला ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

रक्षा उद्योग पर था हमले का उद्देश्य

तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ नागरिक और सैन्य दोनों तरह के विमानों, मानव रहित हवाई यान (UAV) समेत कई अन्य रक्षा परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाती है। तुर्किये के उपराष्ट्रपति सेवडेट यिलमाज ने कहा कि इस हमले का मुख्य उद्देश्य तुर्किये के “रक्षा उद्योग की सफलता” को नुकसान पहुंचाना था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह ज्ञात हो कि ऐसे हमले हमारे रक्षा उद्योग के बहादुर कर्मचारियों को रोक नहीं पाएंगे।”

Read more: Agra News: अजीब बात है! अब आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

यूएवी से आतंकियों पर कड़ा प्रहार

तूसास द्वारा विकसित किए गए यूएवी (ड्रोन) तुर्किये को उसके सीमा पार कुर्दिश आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता दिलाने में मददगार साबित हुए हैं। इस हमले को भी इसी संदर्भ में देखा जा रहा है, जहां रक्षा उद्योग के बढ़ते प्रभाव को कमजोर करने के प्रयास किए गए। हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अब देखना यह है कि इस जघन्य हमले के पीछे कौन सी ताकतें काम कर रही हैं और तुर्किये किस तरह से इस चुनौती का सामना करता है।

Read more: Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version