Boycott Turkey: भारत और पाकिस्तान के बीच चली जंग में तुर्की ने खुलकर दुश्मन देश पाकिस्तान का सपोर्ट किया जिसके बाद अब भारत के 140 करोड़ भारतवासियों ने मुस्लिम देश तुर्की और अजरबैजान को सबक सिखाने की ठान ली है।कहते हैं कि,दुश्मन को गहरी चोट देने के लिए उसकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने से जीत तय हो जाती है।दरअसल,भारत की ओर से पाकिस्तान के ऊपर किए गए हमले के जवाब में पाकिस्तान ने जिन ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया वह मेड इन चाइना और मेड इन तुर्किए थे।पाकिस्तान ने चीन की जिस फुस्स मिसाइल का जंग के समय इस्तेमाल किया उसकी भारत की मजबूत रक्षा प्रणाली ने पल भर में धज्जियां उड़ा दी।
पाकिस्तान के हितैषी देशों को भारत ने दी आर्थिक चोट

22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से पहलगाम में निर्दोषों की हत्या के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकपरस्त पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया।जिसके बाद पाकिस्तान ने घुटनों पर आकर दुनिया के सामने भारत से सीजफायर की अपील की इस दौरान पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन,तुर्किए और अजरबैजान की दुकान भारत ने बंद करने की तैयारी कर ली है।गाजियाबाद की साहिबाबाद फल मंडी ने बड़ा फैसला लेते हुए तुर्की से सेब आयात को पूरी तरह से बंद करने की मांग की है व्यापारियों ने कहा,यह केवल एक आर्थिक निर्णय नहीं बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा बड़ा कदम है।
तुर्की और अजरबैजान को 140 भारतीयों ने सिखाया सबक

भारत के व्यापारी और आम जनता के मन में तुर्किए और अजरबैजान के खिलाफ सबसे ज्यादा गुस्सा भरा है तुर्की से सेब खरीदने से लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों ने तुर्की का विरोध किया है।तुर्की का बॉयकाट करने में भारत के ट्रैवल एजेंट सबसे आगे आए हैं 2 से 3 दिनों के अंदर तुर्की और अजरबैजान जाने वालों में भारी गिरावट देखी गई है।मेक माई ट्रिप के मुताबिक अजरबैजान और तुर्की की ट्रैवल बुकिंग में 60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।वहीं ईज माय ट्रिप ने न्यूजपेपर में एक ऐड देकर तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ बड़ा संदेश दिया है कंपनी ने कहा कि,राष्ट्र पहले बिजनेस बाद में।
ट्रैवल कंपनियों ने 2 दिनों में कैंसिल की बुकिंग
न्यूजपेपर में दिए ऐड में कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा,हमारे बहादुर सुरक्षा बलों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके निर्णायक नेतृत्व और साहस के लिए हम धन्यवाद देते हैं जिसने प्रत्येक भारतीय को गर्व के साथ खड़ा होने के लिए प्रेरित किया है।