इन शर्तों पर ट्विटर यूजर्स कमा सकेंगे करोड़ रुपये…

Shankhdhar Shivi

अगर आप ट्विटर पर एक्टिव हैं तो अब एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। X के मालिक एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने कंटेंट क्रिएटर्स को करीब 20 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 166 करोड़ रुपये की पेमेंट की है।

Elon Musk: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अब आपने यूजर्स के लिए पैसे देंगे। आपको बता दे कि ऐसे लोग जिनेक ट्विटर पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं वे टेक्स्ट पोस्ट के माध्यम से कमाई कर सकते हैं। कंपनी Ads से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा क्रिएटर्स को देती है। वही अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क के मालिकाना हक वाले माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कंटेंट क्रिएटर्स को लगभग 20 मिलियन डॉलर की पेमेंट की है। इंडियन करेंसी में यह रकम करीब 166 करोड़ रुपये है। X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने इस पेमेंट का खुलासा किया है।

प्रोग्राम के माध्यम से कितना पैसा मिला है…

एक्स ने क्रिएटर्स के लिए अपने नए लॉन्च किए गए विज्ञापन राजस्व साझाकरण कार्यक्रम के तहत भारत सहित क्रिएटर्स को विज्ञापन राजस्व में से उनके हिस्से का भुगतान करना शुरू किया। दुनिया भर के कई क्रिएटर्स ने साझा किया है कि उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से इसके नए प्रोग्राम के माध्यम से कितना पैसा मिला है। क्रिएटर ऐड रेवेन्यू के लिए पात्र होने के लिए, आपको एक्स प्रीमियम या वेरिफाइड आर्गेनाइजेशन को सब्सक्राइब करना होगा, पिछले 3 महीनों के भीतर आपके कम्युलेटिव पोस्ट पर कम से कम 5 मिलियन ऑर्गेनिक इंप्रेशन होने चाहिए और कम से कम 500 फॉलोअर्स होने चाहिए।

Read more: आत्मघाती हमले में भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग शामिल – पाक का दावा

2024 में मुनाफे में होगी कंपनी…

इससे पहले लिंडा ने कहा कि 2024 की शुरुआत में X मुनाफे में होगा। X के प्रॉफिट बनाने के रोडमैप पर बात करते हुए लिंडा ने कहा कि हम अच्छे नतीजों को देख करे हैं। हमारे अनुमान के अनुसार, 2024 की शुरुआत में हम मुनाफा कमाने की स्थिति में होंगे।

X से कैसे होगी कमाई?

X का एड रेवेन्यू प्रोग्राम एलिजिबल क्रिएटर्स को कमाई करना का मौका देता है। इन लोगों के कंटेंट से एड के जरिए जो कमाई होती है, उसका एक हिस्सा कंपनी इन्हें देती है। जब भी कोई यूजर क्रिएटर्स के कंटेंट यानी पोस्ट या प्रोफाइल पर एड देखता है, तो उससे होने वाली कमाई का कुछ पर्सेंटेज क्रिएटर्स को दिया जाता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version