Punjab में AAP को एकसाथ दो बड़े झटके,जालंधर से सांसद और विधायक ने थामा BJP का दामन

Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024 : मंगलवार को भाजपा ने ऐलान किया कि,पंजाब में वो लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी क्योंकि यहां शिरोमणि अकाली दल के साथ उसकी गठबंधन पर बातचीत नहीं बन सकी थी.पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस बात की जानकारी एक वीडियो संदेश जारी कर दी थी कि,पंजाब में भाजपा अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।वहीं इस बीच पंजाब की सियासत से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

Read more : 21 दिनों से भूख हड़ताल पर रहे सोनम वांगचुक ने तोड़ा अनशन,लद्दाख को लेकर रही ये मांगें…

सुशील कुमार रिंकू BJP में शामिल

पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू आज भाजपा में शामिल हो गए हैं.इनके साथ-साथ जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.AAP के विधायक शीतल अंगुराल ने सुबह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था,उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पंजाबी भाषा में लिखा था कि,मैं आम आदमी पार्टी की सभी जिम्मेदारी से इस्तीफा देता हूं।

Read more : प्रचार के लिए CM योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड,अकेले ऐसे मुख्यमंत्री जिनकी हर जगह मांग

AAP विधायक ने भी थामा BJP का दामन

आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.पिछले साल जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी.इस पर उपचुनाव लड़ने के लिए सुशील कुमार रिंकू कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए थे.हालांकि उस वक्त आप विधायक सुशील अंगुराल खुद को टिकट न दिए जाने से काफी नाराज थे.पार्टी ने उनकी नाराजगी को नजरअंदाज किया और रिंकू को इस सीट से मैदान में उतारा।रिंकू ने चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी।

Read more : पिछड़ों-दलितों का जिसको मिलेगा साथ..मछलीशहर का रण होगा उसके नाम

कांग्रेस के बाद आप को दिया झटका

सुशील कुमार रिंकू के लिए इस बार जीत की राह आसान नहीं होने वाली है.जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जालंधर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दे सकती है.शीतल अंगुरल ने 2022 विधानसभा चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को हराया था,इस हार के बाद रिंकू आप में शामिल हो गए थे।बीते दिन लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली उन्होंने बताया था कि,पीएम मोदी के नेतृत्व में जब देश आगे बढ़ रहा है तो वो भी बीजेपी में शामिल होकर पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं.वहीं आज कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी के मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं इससे आप को बड़ा झटका लगा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version