प्रॉपर्टी डीलर समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ: पारा में पत्नी के मायके से न आने से नाराज प्रापर्टी डीलर अश्वनी गौतम उर्फ सूरज (35) ने फांसी लगाकर जान दे दी। अश्वनी की शराब की लत के चलते पत्नी काफी समय से मायके में रह रही थी। इसके अलावा नगराम में राहुल (26) ने सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

read more: संदिग्ध परिस्थितियों में बीटेक का छात्र लापता..

वह नशे की हालत में घर आया

सरोसा निवासी अश्विनी गौतम उर्फ सूरज पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था। तीन वर्ष पहले उसकी शादी उन्नाव निवासी शिखा गौतम से हुई थी। बहन प्रिंसी के मुताबिक बीती देर रात वह नशे की हालत में घर आया। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। रात 11 बजे अश्वनी के कमरे से कुछ आवाज आई। कमरे में पहुंची तो अश्वनी पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटका था।

जांच के दौरान सुसाइड नोट नहीं मिला

इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय के मुताबिक जांच के दौरान सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार में मृतक के पिता लेखराम गौतम, बहन खुशबू, आरती, पूजा, प्रिंसी व भाई दीपक है। वहीं नगराम में राहुल (26) ने सुबह फांसी लगा ली। राहुल नशे का आदी है। पत्नी सुशीला छह माह से हैदरगढ़ स्थित मायके में रह रही है। परिवार में पत्नी सुशीला और दो बेटियां हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version