Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले स्थित पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पीथमपुर सेक्टर-3 में सागौर रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान एक भारी क्रेन अचानक पलट गई, जिससे दो वाहन उसकी चपेट में आ गए। हादसे में टाटा मैजिक और पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Read more: PM Kisan Yojana: क्या आपके खाते में आ गई पीएम किसान की 21वीं किस्त? ऐसे चेक करें स्टेटस
गार्डर चढ़ाने के दौरान पलटी क्रेन

गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे, निर्माणाधीन ब्रिज पर दो क्रेन गार्डर चढ़ाने का काम कर रही थीं। दोनों छोर से गार्डर उठाया जा रहा था, तभी सागौर की ओर लगी एक क्रेन अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गई। उस समय सड़क से गुजर रही लोडिंग टाटा मैजिक और पिकअप ट्रक उसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह दब गए।
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। टाटा मैजिक के ऊपर भारी क्रेन गिरने से चालक और एक अन्य युवक गंभीर रूप से दब गए। अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है,क्योंकि उन्हें निकालने का कार्य जारी था। मौके पर एक महिला भी पहुंची, जिसे आशंका थी कि उसका बेटा हादसे में फंसा हुआ है। उसकी स्थिति बेहद बदहवास थी।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य के दौरान क्रेन पलटने से पिकअप ट्रक पर गिर गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ अन्य लोगों के क्रेन के नीचे फंसे होने की आशंका है और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
इस हादसे ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारी मशीनरी के संचालन में लापरवाही और उचित निगरानी की कमी ऐसे हादसों को जन्म देती है। स्थानीय लोगों ने निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और सख्त जांच की मांग की है।
