Mahoba Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जब कबरई कस्बे के पास दो ट्रकों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक मौके से फरार हो गया।
यह दुर्घटना कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-86) पर रात करीब 1 बजे घटी, जब एक ट्रक में गिट्टी लदी थी और दूसरा खाली था। दोनों ही वाहन तेज रफ्तार (अनुमानित 120-130 किमी प्रति घंटा) में चल रहे थे, और सामने से भिड़ गए। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिससे सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
दमकल ने आग पर पाया काबू
हादसे की सूचना मिलते ही थाना कबरई की पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया और फिर यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया गया।
इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। राहत कार्यों के चलते यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा। आग लगने से एक ट्रक का चालक वाहन में ही फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
शव की पहचान का प्रयास जारी
थाना कबरई के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी कि हादसे में मारे गए ट्रक चालक की शिनाख्त की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, हादसे के बाद दूसरे ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि ट्रक किस कंपनी या फर्म से संबंधित थे और क्या ओवरस्पीडिंग या ड्राइवर की लापरवाही इसके पीछे कारण रही।
हादसा बन सकता था बड़ा
गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह हाईवे पर एक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। आग समय पर नहीं बुझाई जाती, तो यह हादसा और भी ज्यादा बड़ा रूप ले सकता था। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई अन्य वाहन चपेट में नहीं आया।
Read more: Supreme Court:निसंतान हिन्दू विधवा की संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस मिलेगा उत्तराधिकार
