Kanpur News: कानपुर के पनकी यार्ड में मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतरे, दो घंटे ठप रहा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग

रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जब मालगाड़ी पटरी के क्रॉसओवर (कैंची) पॉइंट से गुजर रही थी, उसी दौरान उसके दो पहिए ट्रैक से उतर गए।

Aanchal Singh
Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: कानपुर जिले के पनकी यार्ड के पास मंगलवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के चलते दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर करीब दो घंटे तक रेल यातायात ठप हो गया। जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read More: Bihar Election: लालू-राबड़ी संग नामांकन भरने पहुंचे तेजस्वी यादव, राघोपुर सीट से तीसरी बार आजमाएंगे किस्मत

तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें हुईं लेट

बताते चले कि, रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस घटना के कारण राजधानी, गरीब रथ, श्रम शक्ति एक्सप्रेस, पुष्पक और महाबोधि एक्सप्रेस समेत करीब 36 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ और वे घंटों की देरी से रवाना हुईं।

हादसे की जांच के लिए समिति गठित

रेलवे प्रशासन ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही पटरी से उतरने के असल कारणों का पता चल सकेगा। अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना तब हुई जब माल उतारकर लौट रही एक मालगाड़ी को उत्तर से दक्षिण ट्रैक की ओर मोड़ा जा रहा था। पटरी के क्रॉसओवर यानी ‘कैंची’ बिंदु पर पहुँचते ही ट्रेन के दो पहिए पटरी से उतर गए और इंजन अचानक रुक गया। समय रहते इंजन रुकने से एक बड़ा हादसा टल गया।

रातभर चला राहत व मरम्मत कार्य

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे का बचाव और तकनीकी दल मौके पर पहुंच गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे तक तीसरी और चौथी लाइन पर रेल संचालन आंशिक रूप से शुरू कर दिया गया, ताकि फंसी हुई यात्री ट्रेनों को धीरे-धीरे निकाला जा सके।

रात ढाई बजे के बाद बहाल हुई सेवाएं

कानपुर और प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने खुद रातभर स्थिति की निगरानी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात करीब ढाई बजे के बाद ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह सामान्य होनी शुरू हुई। हालांकि तब तक यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा।

रेल प्रशासन अलर्ट, भविष्य में सावधानी के निर्देश

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। साथ ही रेलपथ और क्रॉसओवर प्वाइंट्स की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। यह घटना एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी, लेकिन समय रहते नियंत्रण और प्रशासन की तत्परता से स्थिति संभाल ली गई। फिर भी सवाल यह है कि क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं से पूरी तरह बचा जा सकता है? जांच रिपोर्ट का इंतजार अब सभी को है।

Read More: Sultanpur Blast: सुल्तानपुर में पटाखा व्यापारी के घर में बड़ा विस्फोट, घर मलबे में तब्दील, कई घायल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version