Udaipur Files:फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट की रोक…पैनल की रिपोर्ट तक नहीं होगी रिलीज

Mona Jha
Udaipur Files SC Hearing
Udaipur Files SC Hearing

Supreme Court on Udaipur Files : टेलर कन्हैया लाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’(Udaipur Files) की रिलीज को लेकर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा गठित समीक्षा पैनल की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। इस मामले में अगली सुनवाई अब 21 जुलाई को होगी।

Read more:Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड दीवा कैटरीना कैफ मना रही 42वां जन्मदिन, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें

केंद्र सरकार ने बनाया समीक्षा पैनल

फिल्म के विषय और उसके कथित संवेदनशील कंटेंट को लेकर पहले से ही विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसको देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक रिव्यू पैनल (समीक्षा समिति) का गठन किया है। यह पैनल फिल्म की सामग्री का विश्लेषण कर केंद्र को सुझाव देगा कि इसे रिलीज किया जाना चाहिए या नहीं।सूत्रों के अनुसार, पैनल की पहली बैठक आज दोपहर 2:30 बजे होनी तय है। सुप्रीम कोर्ट ने भी पैनल को निर्देश दिया है कि वह यथाशीघ्र इस मामले में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे ताकि अगली सुनवाई में निर्णय लिया जा सके।

Read more:Tata Technologies Share Price: 740 के पार पहुंचा टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर… लेकिन ब्रोकरेज हाउस ने दी बड़ी चेतावनी

विवादों में घिरी है ‘उदयपुर फाइल्स’

यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में हुई एक दर्दनाक घटना पर आधारित है, जिसमें टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में आया था और सांप्रदायिक तनाव का कारण बना था। इसी विषय को केंद्र में रखकर बनाई गई फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुरू से ही विवादों में है।फिल्म के ट्रेलर और उसके कथानक को लेकर कुछ समूहों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना है कि यह फिल्म समाज में तनाव और नफरत फैलाने का काम कर सकती है। दूसरी ओर, फिल्म निर्माताओं का कहना है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और इसका उद्देश्य केवल सच्चाई को सामने लाना है।

Read more:Balasore Student Suicide:बालेश्वर एफएम कॉलेज छात्रा आत्महत्या मामले में बीजद का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने किया बल प्रयोग

सुप्रीम कोर्ट ने दिया संतुलित निर्णय

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि फिल्म की रिलीज पर कोई अंतिम फैसला तब तक नहीं लिया जाएगा, जब तक केंद्र द्वारा गठित पैनल अपनी सिफारिशें नहीं देता। कोर्ट ने संतुलित दृष्टिकोण अपनाते हुए फिल्म की तत्काल रिलीज पर रोक लगा दी है ताकि कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द पर कोई विपरीत असर न पड़े।

Read more:Balasore Student Suicide:बालेश्वर एफएम कॉलेज छात्रा आत्महत्या मामले में बीजद का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने किया बल प्रयोग

अगली सुनवाई 21 जुलाई को

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 जुलाई की तारीख तय की है। तब तक समीक्षा पैनल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिसके आधार पर अदालत आगे की दिशा तय करेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version